रविंद्र जडेजा का बल्ला जांच में रहा फेल, एमएस धोनी के बल्ले को भी अंपायर ने किया चेक; जानिए क्या हुआ
सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान चेन्नई के बल्लेबाजों का का बल्ला चेक किया, जिसमें रविंद्र जडेजा का बल्ला गेज के बीच से नहीं गुजर पाया और उन्हें अपना बल्ला बदलना पड़ा।

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में चेन्नई की पारी के दौरान कई बल्लेबाजों के बैट चेक किए गए। इस दौरान स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा का बल्ला जांच में फेल रहा। इस दौरान चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी का भी बैट चेक किया गया। हालांकि उनके बैट में कोई समस्या नहीं हुई। रविंद्र जडेजा पावरप्ले में बल्लेबाजी के लिए उतरे और उनके मैदान पर उतरते ही अंपायर ने उनका बल्ला चेक किया।
जांच के दौरान बल्ले की चौड़ाई को एक गेज के बीच से गुजारा गया। उनका बल्ला सबसे मोटा हिस्सा गेज को पार करने में विफल रहा। रविंद्र जडेजा इस जांच से नाराज दिखे और अपने बल्ले को जमीन पर मारकर उसकी साइज को नियम के मुताबिक करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि उनका ये प्रयास काम नहीं आया और बैट गेज से गुजर नहीं पाया। चेन्नई की पारी के दौरान एमएस धोनी का बल्ला भी चेक किया गया। हालांकि उनका बल्ला गेज के बीच से गुजार गया।
उल्लेखनीय है कि नियमों के अनुसार किसी भी बल्ले की चौड़ाई 10.79 सेमी, मोटाई 6.7 सेमी, किनारे की चौड़ाई चार सेमी तथा लंबाई 96.4 सेमी से अधिक नहीं होनी चाहिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान रविंद्र जडेजा और एमएस धोनी उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके। जडेजा ने 17 गेंद में 21 रन बनाए, जबकि धोनी 10 गेंद में 6 रन ही बना सके।
सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को चेन्नई सुपरकिंग्स को 154 रन पर ढेर कर दिया। हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में पवेलियन लौट गई।
सुपरकिंग्स की ओर से डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 गेंद में चार छक्कों और एक चौके से सर्वाधिक 42 रन बनाए। युवा सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा दीपक हुड्डा (22) और रविंद्र जडेजा (21) ही 20 रन के आंकड़े को पार कर पाए।