CSK vs SRH Kamindu Mendis Jaw Dropping Catch Dewald Brevis out in IPL 2025 watch Video चीते सी फुर्ती और उड़ते कामिंदू मेंडिस का कारनामा, यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा; VIDEO, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025CSK vs SRH Kamindu Mendis Jaw Dropping Catch Dewald Brevis out in IPL 2025 watch Video

चीते सी फुर्ती और उड़ते कामिंदू मेंडिस का कारनामा, यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा; VIDEO

Kamindu Mendis Catch: आईपीएल 2025 में एक और शानदार कैच पकड़ा गया है। यह कैच पकड़ा गया चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान। आउट होने वाले बल्लेबाज थे सीएसके के डेवाल्ड ब्रेविस। वहीं, कैच पकड़ा एसआरएच के कामिंदू मेंडिस ने।

Deepak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
चीते सी फुर्ती और उड़ते कामिंदू मेंडिस का कारनामा, यह कैच नहीं देखा तो क्या देखा; VIDEO

Kamindu Mendis Catch: आईपीएल 2025 में एक और शानदार कैच पकड़ा गया है। यह कैच पकड़ा गया चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान। आउट होने वाले बल्लेबाज थे सीएसके के डेवाल्ड ब्रेविस। वहीं, कैच पकड़ा एसआरएच के कामिंदू मेंडिस ने। मेंडिस के इस असाधारण कैच की बदौलत चेन्नई की तेज रफ्तार से भागती पारी पर ब्रेक लग गया। इसका नतीजा यह हुआ कि एक समय में 200 के करीब पहुंचती चेन्नई सुपर किंग्स 160 तक भी नहीं पहुंच पाई। सीएसके और एसआरएच का मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। इसमें एसआरएच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

सबने की खूब तारीफ
सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज हर्षल पटेल सीएसके की पारी का 13वां ओवर डाल रहे थे। ओवर की अंतिम गेंद को ब्रेविस ने सामने की तरफ खेला। गेंद जमीन के समानांतर हवा में तैरती हुई बाउंड्री की तरफ जा रही थी। तभी लांग ऑफ पर खड़े कामिंदू मेंडिस गेंद की तरफ आए। उन्होंने अपनी बाईं तरफ हवा में छलांग लगाते हुए कैच पकड़ लिया। कैच पकड़ने के बाद मेंडिस ने स्पेशल अंदाज में इसका सेलिब्रेशन भी किया। इस शानदार कैच को देखकर जहां कमेंटेटर्स मेंडिस की तारीफ करते नजर आए। इस कैच पर गेंदबाज हर्षल पटेल और कप्तान पैट कमिंस भी काफी खुश नजर आए। वहीं, दूसरी तरफ चेपॉक में बैठे चेन्नई सुपर किंग्स के समर्थकों में, खामोशी छा गई।

नहीं चले बाकी बल्लेबाज
ब्रेविस का विकेट सनराइजर्स हैदराबाद के लिए काफी राहत लेकर आया। ब्रेविस ने 25 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने चार छक्के और एक चौका लगाया। ब्रेविस जिस तरह से खेल रहे थे, चेन्नई की टीम एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती दिखाई दे रही थी। हालांकि उनके आउट होने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की बल्लेबाजी लगभग बिखर गई। बाकी बल्लेबाज अपेक्षा के अनुरूप बल्लेबाजी नहीं कर सके। यहां तक कि महेंद्र सिंह धोनी भी आज के मैच में कुछ खास नहीं कर सके।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के किसके, यह टीम टॉप पर; चौंक जाएंगे आप

हर्षल पटेल की बढ़िया गेंदबाजी
गौरतलब है कि हर्षल पटेल की तूफानी गेंदबाजी से सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग में शुक्रवार को यहां चेन्नई सुपरकिंग्स को 154 रन पर ढेर कर दिया। हर्षल (28 रन पर चार विकेट), कप्तान पैट कमिंस (21 रन पर दो विकेट) और जयदेव उनादकट (21 रन पर दो विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने सुपरकिंग्स ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम 19.5 ओवर में पवेलियन लौट गई। सीएसके की तरफ से ब्रेविस के अलावा आयुष म्हात्रे ने भी तेज बल्लेबाजी की। म्हात्रे ने 19 गेंद में छह चौकों से 30 रन की पारी खेली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।