Umran Malik return to cricket programme with KKR for the remainder of IPL 2025 उमरान मलिक की KKR कैंप में वापसी, क्या गेंदबाजी भी करेंगे? टीम ने किया स्वागत, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Umran Malik return to cricket programme with KKR for the remainder of IPL 2025

उमरान मलिक की KKR कैंप में वापसी, क्या गेंदबाजी भी करेंगे? टीम ने किया स्वागत

कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह आईपीएल 2025 में बाकी पूरे सीजन में केकेआर के साथ रहेंगे।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 09:14 PM
share Share
Follow Us on
उमरान मलिक की KKR कैंप में वापसी, क्या गेंदबाजी भी करेंगे? टीम ने किया स्वागत

कोलकाता नाइट राइडर्स के तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक अपनी टीम से जुड़ गए हैं। अब वह आईपीएल 2025 मे बाकी पूरे सीजन में केकेआर के साथ रहेंगे। हालांकि एक निराशाजनक बात यह है कि अभी वह गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे। उमरान मलिक कोलकाता में अपनी टीम के साथ जुड़ेंगे। वह रिहैबिलिटेशन और क्रिकेट में वापसी के लिए प्रोग्राम में जुड़ रहे हैं। केकेआर की टीम ने अपने एक्स अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। साथ ही उनका केकेआर परिवार में स्वागत किया गया है। गौरतलब है कि उमरान मलिक सीजन की शुरुआत में ही चोटिल होकर पूरे आईपीएल से बाहर हो गए थे।

तेज गेंद का है रिकॉर्ड
बता दें कि उमरान मलिक हालिया समय में लगातार चोटिल रहे। इसके चलते वह 2024-25 का पूरा घरेलू सत्र नहीं खेल पाए। उन्होंने अब तक आठ टी-20 में 10.48 की इकॉनमी से रन देते हुए 11 विकेट लिए हैं। वहीं साकरिया ने दो टी-20 खेले है, जिसमें उन्होंने 9.27 की इकॉनमी से एक विकेट लिया है। उमरान मलिक ने 157 किमी प्रति किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके सुर्खियां बटोरी थीं। मलिक ने यह गेंद 5 मई 2022 को दिल्ली के खिलाफ फेंकी थी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के किसके, यह टीम टॉप पर; चौंक जाएंगे आप


उमरान की जगह आए थे चेतन
उमरान मलिक के चोटिल होने के बाद केकेआर ने उनकी जगह बाएं हाथ के तेज गेंदबाज चेतन साकरिया को टीम में शामिल किया था। चेतन साकरिया पिछले साल भी केकेआर की टीम में थे। लेकिन उन्हें एक भी मैच नहीं खेले का मौका नहीं मिला था। इस बार आईपीएल नीलामी में किसी भी टीम ने चेतन को नहीं खरीदा था। सकारिया ने एक वनडे और दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। आईपीएल के 19 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 20 विकेट लिए हैं। बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज सकारिया 75 लाख रुपए में केकेआर में शामिल हुए। चेतन केकेआर की टीम में हैं भले, लेकिन अभी तक उन्हें किसी भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।