KKR vs PBKS all rounder Moeen Ali says Kolkata Knight Riders can also turn things around like mumbai indians मोईन अली को कोलकाता की वापसी का है भरोसा, मुंबई इंडियंस का दिया उदाहरण, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs PBKS all rounder Moeen Ali says Kolkata Knight Riders can also turn things around like mumbai indians

मोईन अली को कोलकाता की वापसी का है भरोसा, मुंबई इंडियंस का दिया उदाहरण

स्टार ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के पास अब भी आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने का दमखम है। उन्होंने मुंबई इंडियंस की वापसी का उदाहरण दिया है।

Himanshu Singh भाषाFri, 25 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
मोईन अली को कोलकाता की वापसी का है भरोसा, मुंबई इंडियंस का दिया उदाहरण

कोलकाता नाइट राइडर्स आठ मैचों में से सिर्फ तीन जीत के साथ इस समय संघर्ष कर रही है। लेकिन टीम के स्पिन गेंदबाजी हरफनमौला मोईन अली का मानना है कि गत चैंपियन के पास वापसी करने और आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में जगह बनाने का दमखम है। केकेआर की मजबूत दिखने वाली बल्लेबाजी क्रम उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी है और टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर खिसक गई है। केकेआर को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बचे हुए छह में से कम पांच जीतने होंगे।

मोईन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ शनिवार को खेले जाने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ हां, निश्चित रूप से (हम प्लेऑफ में जगह बना सकते हैं)। मुंबई की भी शुरुआत खराब रही थी और अब वे लगातार चार मैच जीत चुके हैं और वे तेजी से आगे बढ़े हैं। हमें भी इसी तरह की मानसिकता रखनी होगी। हमने लगभग आधा सफर तय कर लिया है और हमें अब ज्यादातर मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।’’

इंग्लैंड के इस हरफनमौला ने कहा, ‘‘इस टीम ने दिखाया है कि वे रन बना सकते हैं। लेकिन ऐसा करने के लिए दृढ़ संकल्प और विश्वास की बहुत जरूरत है।’’ केकेआर को सबसे ज्यादा निराशा मध्यक्रम के बल्लेबाजों से हुई है। वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह आंद्रे रसेल और रमनदीप सिंह जैसे बल्लेबाज बल्ले से प्रभावी योगदान देने में विफल रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम अपने पिछले मैच में जीत के लिए 112 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट पर 62 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने आखिरी आठ विकेट महज 33 रन के अंदर गवां दिये। इससे पहले टीम लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ जीत के लिए 239 रन का पीछा करते समय मजबूत स्थिति में थी लेकिन चार रन दूर रह गई।

मोईन ने कहा, ‘‘ अभी कुछ समय पहले की बात है जब हम लगभग 240 रन का पीछा करने की स्थिति में थे। यह मानसिकता बनाये रखने के बारे में है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ हमने पिछले दो मैचों में जिस तरह से बल्लेबाजी की है उससे हम बहुत ज्यादा मैच नहीं जीत पाएंगे। यह उस दबाव को दूर करने और अपने कौशल को दिखाने के बारे में है।’’

ये भी पढ़ें:यशस्वी ने छक्के लगाने के मामले में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले बैटर

मोईन ने कहा, ‘‘हमारी असली ताकत यह है कि हमारे पास सुनील नारायण जैसे खिलाड़ी हैं जो बेहद आक्रामक हो सकते हैं। अजिंक्य (रहाणे) जैसे कलात्मक बल्लेबाज भी हैं, जो शानदार फॉर्म में हैं। अंगकृष (रघुवंशी) शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और फिर वेंकी (वेंकटेश अय्यर), रिंकू (सिंह), मैं, (आंद्रे) रसेल, हमारे पास सब कुछ मौजूद है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे पास वास्तव में प्रतियोगिता में सबसे मजबूत बल्लेबाजी लाइनअप में से एक है। अंगकृष और अजिंक्य जैसे कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन एक इकाई के रूप में हम अच्छा नहीं कर पाए हैं। यह सिर्फ इसे बदलने की बात है।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |