दिनेश कार्तिक और कोहली के बीच तनातनी? चलते मैच में विराट ने क्यों जोड़ लिए हाथ
Virat Kohli Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला। मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने हाथ ही जोड़ लिए।

Virat Kohli Dinesh Karthik: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में एक चौंकाने वाला मामला देखने को मिला। मैच के दौरान एक समय ऐसा आया जब विराट कोहली ने दिनेश कार्तिक के सामने हाथ ही जोड़ लिए। यह वाकया आरसीबी और आरआर के बीच खेले जा रहे मैच के 13वें ओवर में देखने को मिला। दिनेश कार्तिक ने डगआउट के पास फील्डिंग कर रहे विराट कोहली से मैच के हालात को लेकर कुछ मैसेज देना चाहा। इसके जवाब में कोहली का रिएक्शन कुछ ऐसा था, जिसे देखकर लगा कि दोनों के बीच तनातनी जैसा कुछ है। हालांकि हकीकत में ऐसा कुछ हुआ नहीं था।
मैच में हुआ था कुछ ऐसा
विराट कोहली मैच के दौरान लांग ऑन पर फील्डिंग कर रहे थे। तभी हेड कोच एंडी फ्लॉवर और बैटिंग कोच दिनेश कार्तिक ने उन्हें कुछ सुझाव देने के लिए बुलाया। दोनों की बातें सुनने के बाद कोहली ने कार्तिक के सामने हाथ जोड़ लिए। इसके बाद कोहली ने कार्तिक की बात सुनने से इनकार कर दिया और वहां से वापस फील्ड पर चले गए। इस दौरान दोनों के बीच क्या बातचीत हुई यह तो पता नहीं, लेकिन सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के अनुमान लगाए जा रहे हैं।
यूजर्स ने कही यह बात
एक्स पर कुछ यूजर्स ने लिखा है कि दिनेश कार्तिक आशीष नेहरा बनने की कोशिश कर रहे थे। लेकिन विराट कोहली ने उन्हें रिस्पांस ही नहीं दिया। वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा है कि दिनेश कार्तिक चाह रहे थे कि विराट कोहली भी एक ओवर बॉलिंग करें। लेकिन कोहली को उनका आइडिया पसंद नहीं आया। गौरतलब है कि आरसीबी ने इस मैच में राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हरा दिया। घरेलू मैदान पर तीन मैचों के बाद यह आरसीबी की पहली जीत थी।
मैच के बाद की तारीफ
मैच के बाद दिनेश कार्तिक ने विराट कोहली की खूब तारीफ की। उन्होंने कहाकि कोहली 18 साल से आईपीएल में खेल रहे हैं। यहां पर खेलना एक बात है। लेकिन 18 साल तक उसी निरंतरता को कायम रखना बहुत बड़ी बात है। दिनेश कार्तिक ने आगे कहाक वह हालात को अच्छे से समझते हैं। मैं उन्हें कुछ भी कहने के लिए बहुत छोटा आदमी हूं। वह निश्चित तौर पर एक चैंपियन खिलाड़ी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।