राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुयश शर्मा ने किया ऐसा काम, फिर भी RCB को पेनाल्टी नहीं; क्या है पूरा मामला
आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान हुई एक घटना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान हुई एक घटना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रही। असल में इस मैच के दौरान आरसीबी के फील्डर सुयश शर्मा ने एक गेंद को अपनी कैप से उठा लिया। नियमों के मुताबिक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी अपने कपड़े या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल गेंद को उठाने में नहीं कर सकते। ऐसा करने पर फील्डिंग कर रही टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई जाती है। लेकिन इस मैच में आरसीबी को कोई पेनाल्टी नहीं लगाई गई। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
क्या कहता है नियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। सुयश शर्मा ने मैच के नौवें ओवर के बाद गेंद को अपनी कैप से उठा लिया था। आईपीएल मैच प्लेइंग कंडीशंस के नियम 28.2.12 के मुताबिक अगर खिलाड़ी अपने मैच के दौरान किसी कपड़े से गेंद को पकड़ता या उठाता है तो यह गैरकानूनी होगी। इसके बाद गेंद को तत्काल डेड घोषित कर दिया जाएगा और गेंदबाजी कर रही टीम को पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाएगी।
बॉल घोषित हो चुकी थी डेड
सुयश ने जब गेंद को कैप से उठाया वह थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे रहे थे। एक ओवरथ्रो का बैकअप करते हुए उन्होंने ऐसा किया। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुक गया। अगर ओवर शुरू होने से पहले टीवी अंपायर ने रीप्ले में चेक किया। अंपायर ने पाया कि सुयश द्वारा बॉल कलेक्ट करने से पहले मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने गेंद को डेड घोषित कर दिया था। इसके चलते आरसीबी की टीम किसी तरह की पेनाल्टी से बच गई। गौरतलब है कि आरसीबी ने यह मैच जीत लिया। यह आईपीएल 2025 में होम ग्राउंड पर आरसीबी की पहली जीत है। इससे पहले वह यहां पर तीन मैच हार चुकी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।