IPL 2025 Why RCB was not penalized despite Suyash Sharma Made the crime in RCB vs RR राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुयश शर्मा ने किया ऐसा काम, फिर भी RCB को पेनाल्टी नहीं; क्या है पूरा मामला, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 Why RCB was not penalized despite Suyash Sharma Made the crime in RCB vs RR

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुयश शर्मा ने किया ऐसा काम, फिर भी RCB को पेनाल्टी नहीं; क्या है पूरा मामला

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान हुई एक घटना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रही।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सुयश शर्मा ने किया ऐसा काम, फिर भी RCB को पेनाल्टी नहीं; क्या है पूरा मामला

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया मैच काफी रोमांचक रहा। इस मैच के दौरान हुई एक घटना फैन्स के बीच चर्चा का विषय बनी रही। असल में इस मैच के दौरान आरसीबी के फील्डर सुयश शर्मा ने एक गेंद को अपनी कैप से उठा लिया। नियमों के मुताबिक मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए खिलाड़ी अपने कपड़े या किसी अन्य चीज का इस्तेमाल गेंद को उठाने में नहीं कर सकते। ऐसा करने पर फील्डिंग कर रही टीम पर पांच रनों की पेनाल्टी लगाई जाती है। लेकिन इस मैच में आरसीबी को कोई पेनाल्टी नहीं लगाई गई। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह।

क्या कहता है नियम
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच यह मैच गुरुवार को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। सुयश शर्मा ने मैच के नौवें ओवर के बाद गेंद को अपनी कैप से उठा लिया था। आईपीएल मैच प्लेइंग कंडीशंस के नियम 28.2.12 के मुताबिक अगर खिलाड़ी अपने मैच के दौरान किसी कपड़े से गेंद को पकड़ता या उठाता है तो यह गैरकानूनी होगी। इसके बाद गेंद को तत्काल डेड घोषित कर दिया जाएगा और गेंदबाजी कर रही टीम को पांच रन की पेनाल्टी लगाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 पावरप्ले में सबसे ज्यादा छक्के किसके, यह टीम टॉप पर; चौंक जाएंगे आप
ये भी पढ़ें:IPL 2025 : किसकी उम्मीद, किस टीम पर खतरा? प्लेऑफ का पूरा समीकरण


बॉल घोषित हो चुकी थी डेड
सुयश ने जब गेंद को कैप से उठाया वह थर्ड मैन पर फील्डिंग कर रहे रहे थे। एक ओवरथ्रो का बैकअप करते हुए उन्होंने ऐसा किया। इसके बाद खेल कुछ देर के लिए रुक गया। अगर ओवर शुरू होने से पहले टीवी अंपायर ने रीप्ले में चेक किया। अंपायर ने पाया कि सुयश द्वारा बॉल कलेक्ट करने से पहले मैदान पर मौजूद दोनों अंपायरों ने गेंद को डेड घोषित कर दिया था। इसके चलते आरसीबी की टीम किसी तरह की पेनाल्टी से बच गई। गौरतलब है कि आरसीबी ने यह मैच जीत लिया। यह आईपीएल 2025 में होम ग्राउंड पर आरसीबी की पहली जीत है। इससे पहले वह यहां पर तीन मैच हार चुकी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।