5 बार की आईपीएल चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का IPL 2025 में प्रदर्शन बहुत ही लचर रहा है। अब तक 8 मैच में उसने सिर्फ 2 जीत हासिल की है और पॉइंट टेबल में आखिरी स्थान पर है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे लीग चरण के अपने बाकी बचे सभी 6 मैच हर हाल में जीतने ही होंगे। शुक्रवार को सीएसके और हैदराबाद का मैच है। अगर इसमें सीएसके हारी तो उसके लिए प्लेऑफ के दरवाजे तकरीबन बंद हो जाएंगे।
शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच में जो भी टीम हारी वह प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी। एसआरएच ने अब तक 8 मैच में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है और पॉइंट्स टेबल में वह नौंवे नंबर पर है। एसआरएच को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे शुक्रवार को सीएसके के खिलाफ तो जीत हासिल करनी ही होगी, उसके बाद के भी 5 मैचों में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।
गुजरात टाइटंस प्लेऑफ की तगड़ी दावेदार है। टीम अभी 8 मैच में 12 अंक लेकर आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है। लीग चरण में अभी उसे 6 मैच खेलने हैं और अगर उनमें से 2 भी जीत गई तो प्लेऑफ में उसकी जगह बन सकती है।
आरसीबी के अभी 9 मैच में 12 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है। लीग चरण में उसके अभी 5 मैच बाकी हैं। अगर टीम इनमें से 2 मैचों में भी जीत जाती है तो प्लेऑफ में पहुंच सकती है। 3 जीत पर तो जगह पक्की ही हो जाएगी।
दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 8 मैच खेले हैं और उनमें 6 में उसे जीत मिली है। 12 अंकों के साथ फिलहाल टीम नेट रनरेट के आधार पर पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। दिल्ली को लीग स्टेज में अभी 6 मैच खेलने हैं। प्लेऑफ में पहुंचने के लिहाज से उसके लिए अब सिर्फ दो और जीत ही काफी होगी।
शुरुआती लड़खड़ाहट के बाद 5 बार की आईपीएल चैंपियन मुंबई इंडियंस अब लय में आ चुकी है। 4 लगातार जीत के साथ वह पॉइंट टेबल में 10 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। मुंबई ने अब तक 9 मैच खेले हैं जिसमें 5 में उसे जीत और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसे लीग स्टेज के अपने बाकी बचे 5 मैचों में कम से कम तीन तो जीतने ही होंगे।
पंजाब किंग्स 8 मैच में 5 जीत चुकी है। वह 10 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है। लीग स्टेज में अभी उसके 6 मैच बाकी हैं। अगर वह इनमें से कम से कम 3 मैच जीतती है तभी प्लेऑफ में पहुंच सकती है।
लखनऊ सुपर जॉयंट्स के अभी तक 9 मैच में 10 अंक है और वह पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। प्ले ऑफ में पहुंचने के लिए उसे बाकी बचे 5 में से 3 तो हर हाल में जीतने होंगे।
अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली केकेआर अभी 8 मैच में 6 अंक के साथ आईपीएल पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 6 मैचों में 5 में जीत की दरकार होगी। उससे कम पर बात नहीं बनेगी।
राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने अब तक 9 मैच में सिर्फ 2 में जीत हासिल की है। पॉइंट्स टेबल में वह 4 अंक के साथ 8वें नंबर पर है। अभी लीग स्टेज में उसके 5 मैच बचे हैं। अगर राजस्थान बाकी के सभी मैच जीत भी जाए तो उसे 10 अंक मिलेंगे। टीम का नेट रनरेट इतना खराब है कि बाकी सभी मैच जीतने के बाद भी उसे प्लेऑफ में जगह मिलनी मुश्किल है।