Demand for Hospital in Bhidapani Area Local Leaders Meet CMO भीड़ापानी क्षेत्र में 10 बेड का अस्पताल खोलने की मांग, Nainital Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsNainital NewsDemand for Hospital in Bhidapani Area Local Leaders Meet CMO

भीड़ापानी क्षेत्र में 10 बेड का अस्पताल खोलने की मांग

नैनीताल के ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी क्षेत्र में अस्पताल की मांग को लेकर ग्राम प्रधान मुकेश चंद्र बौद्ध ने सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत से मुलाकात की। उन्होंने 10 बेड के अस्पताल की स्थापना और चिकित्सकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, नैनीतालFri, 25 April 2025 06:04 PM
share Share
Follow Us on
भीड़ापानी क्षेत्र में 10 बेड का अस्पताल खोलने की मांग

नैनीताल, संवाददाता। ओखलकांडा ब्लॉक के भीड़ापानी क्षेत्र में अस्पताल की मांग को लेकर भूम्का गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान और प्रशासक मुकेश चंद्र बौद्ध ने शुक्रवार को सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने भीड़ापानी क्षेत्र में 10 बेड के अस्पताल की स्थापना करने व आवश्यक चिकित्सकीय स्टाफ देन की मांग की।

मुकेश ने कहा कि उन्होंने कुछ दिन पूर्व में एडीएम पीआर चौहान से भी इस संबंध में मुलाकात की थी। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए सीएमओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे। उसी संदर्भ में हो रही कार्रवाई के बारे में जानने को वे सीएमओ से मिलने पहुंचे। कहा कि भीड़ापानी, महतोली, सुंदरखाली, मोहनागांव, थली, खुजेठी, नरतोला, हरीनगर, बलना, पतलिया, नाई, मटयाला, भूम्का, चकदलाड़, बरमधार, उडियारी, कोटली, लीगरानी, ज्येष्युड़ा, भोंनद्रा, पंतोली, रतलाकोट आदि गांवों के लोग आज भी स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित हैं। गर्भवती महिलाओं, वृद्धजनों व आकस्मिक रोगियों को 60 से 65 किमी दूर तक उपचार को जाना पड़ता है, जिससे कई बार गंभीर परिणाम सामने आते हैं। मांग की कि शासन-प्रशासन प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र में 10 बेड का अस्पताल जल्द स्थापित करे। सीएमओ ने उन्हें सभी मांगों पर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। यहां राजेंद्र प्रसाद, रविंद्र कुमार, राकेश चंद्र आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।