Women s Dialogue Program Highlights Government Welfare Schemes in Taraiya महिला संवाद में जीविका उपार्जन पर चर्चा, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsWomen s Dialogue Program Highlights Government Welfare Schemes in Taraiya

महिला संवाद में जीविका उपार्जन पर चर्चा

तरैया में शहनेवाजपुर शिवमंदिर के परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीविका परियोजना के प्रबंधक ने महिलाओं को जन कल्याण योजनाओं के लाभ के बारे में बताया। महिलाओं ने अपनी समस्याएं और सुझाव...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 25 April 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
महिला संवाद में जीविका उपार्जन पर चर्चा

तरैया , एक संवाददाता। प्रखंड के शहनेवाजपुर शिवमन्दिर के परिसर में महिला संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जीविका परियोजना के प्रबंधक विकास कुमार चौधरी ने महिलाओं को सरकार का चल रही जन कल्याण योजनाओं का लाभ लेने के बारे बताया। महिलाओं ने सुझावों व अपेक्षाओं के संबंध में अपनी समस्याये रखीं। उनकी शिकायतें व सुझाव को पदाधिकारी ने पंजी अंकित किया । पंचायत में खराब पड़े नलजल की मरम्मत कराने व पंचायत में पुस्तकालय खोलने की मांग की गयी। साथ ही रोजगार बढ़ाने के लिए बकरी पालन के लिए ऋण व दुकान खोलने के लिए सरकार द्वारा सहायता देने की मांग की गयी। -- संतराज सिंह को दी गई सांगीतिक श्रद्धांजलि दिघवारा निसं। राष्ट्रपति से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गायक व स्वर सम्राट के नाम से ख्याति प्राप्त स्व. संतराज सिंह रागेश की 19 वीं पुण्यतिथि प्रखंड के आमी गांव में मनाई गई। इस मौके पर पत्रकार स्व परमार अखिलेश के लिखे गीत लेके संगीन सीमा पर चढ़ जाए द, गीत गावे सुनावे के मोहलत न बा,बा इबलिसवा यजिदवा के औलाद उ, हमरा बुझे बुझावे मोहलत न बा, अमन के आंगन में किस पापी ने किचर है डाला भाला तान ले, तीर कमान ले का गायन हुआ। इसे लोगों ने कलाकार को काफी सराहा। वहीं स्व.संतराज सिंह रागेश के गाए गए गीतो को उनके पुत्र दिलीप कुमार सिंह द्वारा गाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों में रितेश कुमार सिंह, नंदकिशोर साह,जीवन प्रकाश,राजेश कुमार ने भी सांगीतिक श्रद्धांजलि दी। मौके पर संस्थान अध्यक्ष कौशल किशोर सिंह, अधिवक्ता प्रियरंजन सिंह, निशांत कुमार सिंह, शशांक कुमार सिंह, शिवांश कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार सिंह, वीणा देवी अनामिका कुमारी, रूपा राज ने स्वर सम्राट के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।