कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व नकदी चोरी
कौशांबी थानाक्षेत्र में चोरों ने एक कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप और 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अर्जुन चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसमें बताया गया कि वह अपनी पत्नी को अस्पताल...
Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादFri, 25 April 2025 06:05 PM

ट्रांस हिंडन। कौशांबी थानाक्षेत्र में चोरों ने कार का शीशा तोड़कर लैपटॉप व 20 हजार रुपये चोरी कर लिए। गोविंदपुरम में रहने वाले दिल्ली जल बोर्ड के कर्मचारी अर्जुन चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि वह 23 अप्रैल को कौशांबी स्थित यशोदा अस्पताल में पत्नी को जांच के लिए ले गए थे। पार्किंग फुल होने के चलते उन्होंने कार बाहर खड़ी कर दी। लौटे तो कार का शीशा टूटा था और इसमें रखा बैग गायब मिला। बैग में लैपटॉप के अलावा चार्जर व 20 हजार रुपये रखे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।