Protests Erupt in Pahalgam Against Terror Attack Demands Action Against Pakistan 4 हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला किया दहन कर की जमकर नारेबाजी, Moradabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMoradabad NewsProtests Erupt in Pahalgam Against Terror Attack Demands Action Against Pakistan

4 हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला किया दहन कर की जमकर नारेबाजी

Moradabad News - जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में हिंदू समाज ने प्रदर्शन किया। उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी की और भारत सरकार से सीधी कार्रवाई की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुरादाबादFri, 25 April 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
4 हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान का पुतला किया दहन कर की जमकर नारेबाजी

पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आक्रोश जारी है। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को पुराना बस स्टैंड पुलिस चौकी के सामने हिंदू समाज के लोगों ने पाकिस्तान और आतंकवाद का पुतला फूंक कर जोरदार प्रदर्शन किया।हिन्दू समाज के लोगों ने जमकर नारेबाजी कर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाकर एक ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को मोनू बिश्नोई बजरंगी के नेतृत्व में हिंदू समाज के लोगों द्वारा प्रदर्शन करते हुए कहां गया कि इस्लामिक जिहादी और वहां के लोग इस घटना में शामिल है। उन्हें तलाश कर इस प्रकार मौत के घाट उतारा जाए, जैसे उन्होंने हमारे हिंदू भाइयों की हत्या की। उन्होंने कहा कि केवल पाकिस्तान पर बैन लगाने से कुछ नहीं होगा उन्होंने मांग की कि भारत सरकार को सेना भेजकर पाकिस्तान पर सीधी कार्रवाई करनी चाहिए। पाकिस्तान के भीतर पनप रहे आतंकी संगठनों को खत्म करने के लिए उनके ठिकानों पर हमले किए जाएं। हमले में बलिदान हुए लोगों के परिवार वालों को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की। हिंदू समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को प्रेषित ज्ञापन कार्यवाहक तहसीलदार योगेश कुमार शर्मा को सौपकर प्रदर्शन समाप्त किया। इस अवसर पर मोनू बिश्नोई बजरंगी, निपेन्द्र प्रजापति, अजयपाल तोमर, शिखर बिश्नोई, राहुल बजरंगी, आवेश सैनी, डॉ विपिन, कमल, दिनेश, मनोज सैनी, रमन चौधरी, पारुल, नीरज बिश्रोई, सचिन प्रधान,सचिन अग्निहोत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

फोटो कांठ 6 पाकिस्तान औरआतंकवाद का पुतला दहन करते लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।