यातायात पुलिस ने अभियान चलाकर 498 वाहनों का किया चालान
Gorakhpur News - गोरखपुर में यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और बिना बाइक चलाते युवक के चालान किए गए। कुल 818 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्रवाई की...

गोरखपुर। यातायात पुलिस ने सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए चेकिंग अभियान चला कर बिना बाइक चला रहे युवक और पीछे बैठे युवक के सिर पर हेलमेट न मिलने पर चालान किया। ट्रैफिक पुलिस ने इस तरह के 498 वाहनों का चालान किया। अभियान के क्रम में ही शहर के विभिन्न चौराहों व तिराहों पर नो पार्किंग एरिया में खड़े वाहनों के विरुद्व अभियान चलाया गया, जिसमें आठ वाहनों को टोचन करके यातायात यार्ड लाया गया एवं 78 चार पहिया तथा 164 दो पहिया वाहनों का चालान किया गया। शहर क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पाये जाने पर कुल 818 वाहनों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।