ऑनलाइन ट्रेडिंग से मुनाफे का झांसा देकर कारोबारी से 10.63 लाख ठगे
Moradabad News - मुरादाबाद के कारोबारी मोहम्मद इमरान मंसूरी से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग का झांसा देकर 10 लाख 63 हजार रुपये ठग लिए। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। ठगों ने आईपीओ में निवेश...

मुरादाबाद। मझोला थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी से साइबर ठगों ने शेयर बाजार में ऑनलाइन ट्रेडिंग कर मुनाफा कराने का झांसा देकर 10 लाख 63 हजार रुपये ऐंठ लिए। पीड़ित की शिकायत पर शिकायत पर साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। थाना मझोला के टीचर्स कालोनी जयंतीपुर रोड करूला निवासी मोहम्मद इमरान मंसूरी ने पुलिस को तहरीर देकर बतया कि उन्हें जून में व्हाट्सएप पर ब्लैक स्टोन इंस्टीट्यूट नाम के व्हाट्सएप ग्रुप का लिंक मिला। उस ग्रुप को ज्वाइन करने पर बताया गया कि सानवी सेहती नाम की युवती शेयर बाजार और स्टाक ट्रेडिंग के गुर सिखाएगी। पीड़ित के अनुसार ग्रुप में काफी चैट देखने के बाद उन्होंने कुछ शेयर खरीदे। उसके कुछ दिन बाद एक वेल्थ रिवाइवल प्लान के बारे में बताया गया, जो एक माह का था। इसके लिए सानवी सेहती नाम की युवती ने एसबीआई सिक्योरिटीज के नाम से एक ऐप डब्ल्यूबीएसएसबी इंस्ट्राल करवा दिया।बाद में इसी ऐप के माध्यम से शेयर खरीदे और बेचे गए। जिससे कुछ लाभ हुआ। इसके बाद युवती ने आईपीओ में इन्वेस्ट कराने की बात कही। पहला आईपीओ एक अगस्त 2024 को अलाट किया गया। जिसकी पेमेंट कर दी गई। इसके बाद ठगों ने खुद ही आठ लाख का एक आईपीओ अलाट कर दिया गया। जिसका भुगतान न करने पर लीगल एक्शन लेने की धमकी दी गई है। तीसरा आईपीओ 28 लाख रुपये का अलाट कर दिया गया। इसके बाद कारोबारी ने प्रोफेसर आर्यन, सानवी सेहता और एसबीआई एक्जीक्यूटिव ऐश्वर्य गुप्ता से बात की और बताया कि वह इतनी बड़ी रकम का इंतजार नहीं कर पाएगा। आरोप है कि बाद में सभी ने धमकी दी। इसके बाद आरोपियों ने पीड़ित के रकम निकालने पर भी पाबंदी लगा दी। तब उसे ठगी का अहसास हुआ। पीड़ित के अनुसार आरोपी साइबर ठग अलग-अलग तारीख में उनसे 10 लाख 63 हजार रुपये जमा करा लिए हैं। एसपी क्राइम सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि तहरीर के आधार पर साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस टीम साइबर ठगों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।