पाकिस्तान व आतंकवाद का फूका पुतला
Sonbhadra News - जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। कोन कस्बे में बजरंग दल और विहिप ने प्रदर्शन किया। बाजार बंद कराया गया और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की गई। बीजपुर में...
कोन, हिन्दुस्तान संवाददाता। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में धर्म पूछकर निहत्थे पर्यटकों पर किए गए कायराना आतंकी हमले को लेकर जिले भर में लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है। शुक्रवार को कोन कस्बे में बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय व्यापारियों के सहयोग से पूरा बाजार बंद कराया गया और आतंकी हमले के खिलाफ एकजुटता दिखाई गई। प्रदर्शन की शुरुआत देवाटन मोड़ से हुई, जहां विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री हरिशंकर वर्मा, प्रखंड संयोजक हृदय निवास पांडेय, प्रखंड अध्यक्ष संतोष पासवान, वीरेंद्र, श्रवण, दिनेश, अजय,वाचस्पति तिवारी,लल्लन तिवारी समेत दर्जनों कार्यकर्ता एकत्र हुए। विरोध प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हाथों में पाकिस्तान और आतंकवाद विरोधी नारे लिखी तख्तियां ले रखी थी। जुलूस की शक्ल में सैकड़ों लोगों का हुजूम नारेबाजी करता हुआ कोन बाजार, तेलगुडवा मोड़ होते हुए कोन बस स्टैंड तक पहुंचा। पूरा मार्ग पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद खत्म करो, जैसे नारों से गूंज उठा। जुलूस के समापन पर तेलगुड़वा मोड़ पर पाकिस्तान और आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला जलाया गया। प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना कोन के प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता अपनी टीम के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर जटाशंकर, नंदलाल, महगू, विजय, संतोष आदि रहे।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों के मारे जाने के विरोध में बीजपुर, नेमना, जरहा सहित अन्य ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा देखा गया। शुक्रवार को एनटीपीसी स्वागत गेट पर भारी संख्या में तख्ती, झंडा लेकर जुलूस निकालकर बीजपुर बाजार में श्रीराम चौक पहुंची। जहां आक्रोशित लोगों ने आतंकियों के विरोध में प्रदर्शन किया। मृतकों को कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी गई।
बीजपुर के श्रीराम चौक पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों के साथ एकजुट होकर आतंकियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। इस मौके पर संदीप गुप्ता, उपेन्द्र प्रताप सिंह, रोहित सिंह, योगेंद्र चौबे, सुनील तिवारी, संतोष सोनी, तारा चंद गुर्जर, चंदन गुप्ता, ईश्वरी प्रसाद, राजू आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।