Jamshedpur FC Secures Quarter-Final Spot in Kalinga Super Cup After 2-0 Victory Over Hyderabad FC जेएफसी ने हैदराबाद को 2-0 से हराकर सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह, Jamshedpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsJamshedpur NewsJamshedpur FC Secures Quarter-Final Spot in Kalinga Super Cup After 2-0 Victory Over Hyderabad FC

जेएफसी ने हैदराबाद को 2-0 से हराकर सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जमशेदपुर एफसी ने कलिंगा सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। जेवियर सिवेरियो और स्टीफन एजे ने गोल किए। अब जमशेदपुर का सामना 27 अप्रैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, जमशेदपुरFri, 25 April 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on
जेएफसी ने हैदराबाद को 2-0 से हराकर सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

जमशेदपुर एफसी ने कलिंगा सुपर कप के क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। टीम ने हैदराबाद एफसी को 2-0 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में जेवियर सिवेरियो और स्टीफन एजे ने गोल दागे। अब जमशेदपुर एफसी का सामना 27 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल में नॉर्थईस्ट यूनाइटेड एफसी से होगा। मैच की शुरुआत से ही जमशेदपुर ने आक्रामक तेवर दिखाए। 7वें मिनट में सिवेरियो का हेडर हैदराबाद के गोलकीपर ने बचा लिया, लेकिन टीम की मंशा साफ थी। आखिरकार 40वें मिनट में ब्रेकथ्रू मिला जब अशुतोष मेहता को बॉक्स में गिराया गया और सिवेरियो ने पेनल्टी को आसानी से गोल में तब्दील कर टीम को बढ़त दिलाई। पहले हॉफ के अंत में स्टीफन एजे और रित्विक दास ने लगातार दो मौके बनाए, लेकिन दोनों बार गेंद गोल के बेहद करीब से बाहर निकल गई। जमशेदपुर एफसी ने हॉफ टाइम तक 1-0 की बढ़त बना ली थी और खेल पर पूरी तरह हावी दिख रही थी। दूसरे हॉफ में भी वही रफ्तार जारी रही। 63वें मिनट में जॉर्डन मरे ने बाएं फ्लैंक से बेहतरीन क्रॉस दिया, जिसे एज़े ने शानदार तरीके से गोल में बदला और स्कोर 2-0 कर दिया। 70वें मिनट में सिवेरियो ने मरे को बॉक्स में पास दिया, लेकिन उनका शक्तिशाली शॉट बार के ऊपर चला गया। वहीं, जेवी हर्नांडेज़ ने हाफ लाइन से लॉन्ग रेंज स्कूप मारा, जो हैदराबाद के गोलकीपर को चौंकाने वाला था और बाल-बाल बचा। अंतिम मिनटों में बारला, मरे और सिवेरियो ने गोल करने के कई मौके बनाए, लेकिन फिनिशिंग में थोड़ी कमी रह गई। फिर भी, जमशेदपुर ने पूरे मुकाबले पर नियंत्रण बनाए रखा और एकतरफा जीत दर्ज की। अब जमशेदपुर एफसी का लक्ष्य क्वार्टर फाइनल में जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने का होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।