लोक निर्माण विभाग सड़क का निरीक्षण कर स्पीड ब्रेकर लगाने को स्थान करेगा चिन्हित
हरिद्धार, संवाददाता। आर्य नगर से संत शिरोमणि गुरू रविदास चौक से शास्त्री नगर तक करीब 1.5 किलोमीटर का लोक निर्माण विभाग सर्वे करेगा। इस सड़क पर जहां-जह

लोक निर्माण विभाग आर्य नगर से संत शिरोमणि गुरु रविदास चौक से शास्त्री नगर तक करीब 1.5 किलोमीटर लंबी सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने के लिए सर्वें कर जगहें चिन्हित करेगा। पता लगाया जाएगा कि सड़क पर ट्रैफिक का दबाव कितना है। इसी आधार पर स्पीड ब्रेकरों की मोटाई, मैटेरियल के साथ ही मापदंड तय होंगे। इसके बाद रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भेजी जाएगी। इसके बाद ही मुख्य मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाएं जाएंगे। आपके प्रिय अखबार हिन्दुस्तान ने बोले हरिद्वार में शुक्रवार के अंक में आर्य नगर से शास्त्री नगर तक सड़क पर स्पीड ब्रेकर नहीं होने से दिक्कत खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया था। खबर का संज्ञान लेते हुए लोक निर्माण विभाग 1.5 किलोमीटर तक की इस सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।