UP Board Exam Results 2024-25 High School Pass Rate 87 24 Intermediate 74 93 एटा में 87.24 प्रतिशत हाईस्कूल, 74.93 प्रतिशत इंटरमीडिट रहा परीक्षा परिणाम , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Exam Results 2024-25 High School Pass Rate 87 24 Intermediate 74 93

एटा में 87.24 प्रतिशत हाईस्कूल, 74.93 प्रतिशत इंटरमीडिट रहा परीक्षा परिणाम

Etah News - यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में हाईस्कूल परीक्षा में 87.24% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है, जबकि इंटरमीडिएट परीक्षा में 74.93% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। परिणाम घोषित होते ही छात्रों में खुशी का माहौल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 25 April 2025 06:45 PM
share Share
Follow Us on
एटा में 87.24 प्रतिशत हाईस्कूल, 74.93 प्रतिशत इंटरमीडिट रहा परीक्षा परिणाम

यूपी बोर्ड परीक्षा 2024-25 में हाईस्कूल परीक्षा में 87.24 फीसदी जिले के परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इंटरमीडिएट परीक्षा में जिले के 74.93 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। दोपहर में एक बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा होते ही हाईस्कूल, इंटरमीडिएट के परीक्षार्थी कैफे, लैपटॉप, मोबाइल पर परिणाम देखने में जुट गए। परीक्षा परिणाम अनुकूल रहने पर परीक्षार्थियों के चेहरे खिल उठे। डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि वर्ष 2024-25 में हाईस्कूल परीक्षा के लिए जिले में 28,549 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जिसमें से 92 केन्द्रों पर आयोजित हुई परीक्षा में शामिल हुए 26,111 में से 22,780 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल में जिले का परीक्षा परिणाम 87.24 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में जिले का प्रदेश में 61वां स्थान रहा है। डीआईओएस ने बताया कि इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए जिले में 29,153 पंजीकृत में से 28,660 परीक्षा में शामिल हुए, जिसमें से 21,476 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। उन्होंने बताया कि इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम 74.93 प्रतिशत रहा है। इंटरमीडिएट में जनपद का प्रदेश में 66वां स्थान रहा है।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में दिखाया गया रिजल्ट

एटा, शुक्रवार दोपहर एक बजे यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल, इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। उसके बाद परिणाम देखने के लिए कंप्यूटर सेंटर, कैफे पर परिणाम देखने के लिए छात्र-छात्राएं पहुंचे। इसके अलावा अधिकांश छात्र-छात्राओं ने मोबाइल, लैपटॉप पर परिणाम को देखा। इसके अलावा माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में परीक्षा परिणाम दिखाये जाने की व्यवस्था की गई। स्कूल में पहुंचे छात्र-छात्राओं के उत्तीर्ण होने पर स्कूल प्रबंधन ने मिष्ठान खिलाकर शुभकामनाएं दी।

बेहतर परीक्षा परिणाम रहने पर खुशी से उछल पड़े विद्यार्थी

शुक्रवार को यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम बेहतर रहने से विद्यार्थियों की खुशी का ठिकाना न रहा। अलीगंज के आरडी इंटर कालेज अलीगंज, जैथरा के आरडी साइंटिफिक इंटर कालेज में परीक्षा परिणाम दिखाने की स्कूल प्रबंधन ने व्यवस्था की। स्कूल में पहुंचे छात्र-छात्राएं परीक्षा परिणाम बेहतर रहने पर खुशी से उछल पड़े। छात्र-छात्राओं ने पास होने पर गुरुजनों का आशीर्वाद लिया। दूसरी ओर साथियों के साथ मिलकर खुशी का इजहार किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।