पांचवीं पास बच्चों की विदाई पर कराया पार्क का भ्रमण
-फोटो-49 : पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के केनगर प्रखंड स्थित गणेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरदिया रहिका के पांचवीं पास छात्र-छात्राओं

पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले के केनगर प्रखंड स्थित गणेशपुर पंचायत के प्राथमिक विद्यालय हरदिया रहिका के पांचवीं पास छात्र-छात्राओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों को मनोरंजन के लिए शहर के पार्क का भ्रमण कराया। इसी क्रम में बच्चों को शहर के रेस्टोरेंट में लाकर सभी छात्र-छात्रा सहित रसाईया एवं शिक्षक गण स्वादिष्ट व्यंजन का आनन्द लिया। बच्चों को उनके पंसद के अनुरूप पनीर, मखनी, बड़ा पाव, दही पापड़ी, चाट, केक खिलाया गया। इससे बच्चे काफी खुश और आनन्दित हुए। पिछले चार वर्षो से विद्यालय प्रधान ललीत कुमार के नेतृत्व एवं धर्मेन्द्र कुमार की देखरेख में शिव शंकर गुप्ता के सहयोग से यह कार्यक्रम किया जाता है। शिक्षक शिवशंकर गुप्ता सहित उक्त विद्यालय के सभी शिक्षकों का मानना है कि एक शिक्षक का वास्तविक संसार छोटे छोटे बच्चे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।