Bihar State Sports Talent Search Competition Kicks Off with Various Events खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का होगा चयन, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsBihar State Sports Talent Search Competition Kicks Off with Various Events

खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू, प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का होगा चयन

बुधौली में महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय में बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का आयोजन शुरू हुआ। यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी और इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 26 April 2025 09:26 AM
share Share
Follow Us on
खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता शुरू,  प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का होगा चयन

पकरीबरावां। निज संवाददाता महंत रामधनपुरी इंटर विद्यालय बुधौली में शुक्रवार को बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता शुरू हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्णायक मंडल सह 2 शिक्षक डॉ. रंजन आर्य ने की। उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता 27 अप्रैल तक चलेगी और इसमें विभिन्न खेलों के माध्यम से प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक डॉ. विजय दास के निर्देशन में प्रतियोगिताएं संपन्न हो रही हैं, जिनमें एथलेटिक्स, क्रिकेट थ्रो बॉल, वॉलीबॉल तथा दौड़ प्रतियोगिताएं प्रमुख रहीं। एथलेटिक्स के 60 मीटर दौड़ में सोनम कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि तनु द्वितीय और संजना तृतीय स्थान पर रहीं। वहीं, छात्र वर्ग की 100 मीटर दौड़ में राजा कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। विक्की द्वितीय और आकाश कुमार तृतीय स्थान पर रहे। क्रिकेट थ्रो बॉल प्रतियोगिता में कोमल कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। सलोनी कुमारी ने दूसरा और गुड़िया कुमारी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चंद्रगुप्त कुमार, नितीश कुमार, कुंचित कुमार, कुणाल कुमार, संदीप, धर्मवीर और विद्या राज जैसे छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक मदन मोहन प्रसाद, विद्यानंद चौरसिया, अरविंद कुमार, अजीत कुमार, महेंद्र कुमार, कमलेश कुमार, मनोरंजन कुमार, संतोष कुमार, धीरज कुमार विश्वकर्मा, शिक्षिका आरोही तथा प्रिंसेज प्रियंका भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्साहपूर्वक प्रतियोगिता का आनंद उठाया। विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहां छात्रों की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहन मिला। ---------------------- अकबरपुर में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता शुरू अकबरपुर। निसं प्रखंड मुख्यालय स्थित साधु लाल आर्य प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय में शुक्रवार से तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के तहत खेल कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह 25 से 27 अप्रैल तक मनाया जाएगा। इस दौरान पठन-पाठन से संबंधित सभी कार्य स्थगित कर खेल प्रतियोगिताओं को सक्रिय रूप से करवाना है । इस प्रतियोगिता में प्रधानाध्यापक से लेकर सभी शिक्षक शिक्षिकाएं शामिल होंगे। बिहार राज्य खेल प्राधिकार के संयुक्त तत्वावधान में बिहार प्रतिभा खेल मशाल आयोजन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य खेल से जुड़े प्रतिभावान खिलाड़ियों को बाहर निकाल कर प्रखंड, जिला, राज्य और देश स्तर पर खेलने के लिए प्रोत्साहित करना है। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी में सभी सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को 25 से 27 अप्रैल तक खेल प्रतियोगिता का आयोजन करवाने का निर्देश दिया गया है । ऐसा नहीं करवाने वाले शिक्षकों से स्पष्टीकरण की मांग भी की जा सकती है। इस निर्देश का पालन शिक्षकों को हर हालत में करना है। ---------------------- खेल के आयोजन से छात्रों के बीच होती है प्रतिस्पर्धा कौआकोल। एक संवाददाता बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता मशाल कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को प्रखंड के बापू इंटर विद्यालय पाण्डेय गंगौट, राजकीय इंटर विद्यालय ओखरिया, इंटर विद्यालय कौआकोल तथा गायत्री प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय कौआकोल समेत अन्य उच्च माध्यमिक विद्यालयों में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन कौआकोल बीईओ सुशील कुमार, एमडीएम प्रभारी संजय कुमार तथा विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। प्रभारी प्राचार्य ने बताया सरकार के दिशा-निर्देश के आलोक में शुक्रवार को विद्यालय में अंडर-14 एवं अंडर-16 के छात्र छात्राओं के बीच कबड्डी, लंबी कूद, ऊंची कूद, वॉलीबॉल साइकिलिंग, एथलेटिक्स तथा दौड़ कूद का आयोजन कर छात्र छात्राओं की प्रतिभा को परखने का कार्य किया गया। इस तरह के खेल प्रतिभा प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालय स्तर पर रविवार तक किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मध्य विद्यालय के 50 तथा माध्यमिक विद्यालय 15 छात्रों ने भाग लिया। प्रभारी प्राचार्य ने बताया कि प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत कर उनके मनोबल को ऊंचा उठाने का काम किया जाएगा। बीईओ सुशील कुमार ने कहा कि खेल के आयोजन से छात्रों के बीच प्रतिस्पर्धा होती है तथा उन्हें अपनी प्रतिभाओं को निखारने का खेल एक माध्यम होता है। जो छात्र छात्राओं में कुछ कर दिखाने का जज्बा पैदा करने का काम करता है। जबकि एमडीएम प्रभारी संजय कुमार ने कहा कि खेल से मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक विचारों का विकास होता है। मौके पर विद्यालय के शिक्षक ओम प्रकाश कुमार,सुरेन्द्र राय, खेल शिक्षक पवन कुमार, मनोज कुमार, संदीप कुमार, रामप्रवेश, चंदा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राकेश रंजन, मुकेश कुमार, संदीप कुमार, अराधना कुमारी, नसीमा कौसर, राजीव रंजन, आरती कुमारी,अनू सिंह, अंजलि कुमारी, चंदन चावला, गुरुशरण यादव, संजीव जाधव एवं सुमन कुमारी आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।