UP Bareilly Gang Rape Victim rape Threat with daughter to stop from Giving testimony गवाही देने से रोकने को गैंगरेप पीड़िता और बेटी को रेप की धमकी, कहा- अबकी बार हत्या करेंगे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Bareilly Gang Rape Victim rape Threat with daughter to stop from Giving testimony

गवाही देने से रोकने को गैंगरेप पीड़िता और बेटी को रेप की धमकी, कहा- अबकी बार हत्या करेंगे

यूपी के बरेली में एक गैंगरेप पीड़िता को अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए उससे और बेटी से रेप करने की धमकी दी गई। रेप के बाद हत्या की धमकी देकर उन्हें गवाही देने के लिए मना किया गया। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, बरेलीSat, 26 April 2025 02:13 PM
share Share
Follow Us on
गवाही देने से रोकने को गैंगरेप पीड़िता और बेटी को रेप की धमकी, कहा- अबकी बार हत्या करेंगे

यूपी के बरेली में एक गैंगरेप पीड़िता को अदालत में गवाही देने से रोकने के लिए उससे और बेटी से रेप करने की धमकी दी गई। रेप के बाद हत्या की धमकी देकर उन्हें गवाही देने के लिए मना किया गया। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। इस मामले में एडीजी के आदेश पर थाना सीबीगंज में तीन आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मामले की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार सीबीगंज क्षेत्र निवासी पीड़िता का कहना है कि वर्ष 2021 में उसके साथ गैंगरेप कर अधमरी हालत में खेत में फेंक दिया था। इस मामले में उसने हसीन, ताहिर, मुर्शरत और निसरत के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। यह मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में विचाराधीन है और 29 अप्रैल को उसकी गवाही होनी है। पीड़िता का आरोप है कि 18 अप्रैल को वह अपनी नाबालिग बेटी के साथ दांत दर्द की दवा लेने जा रही थी, तो रास्ते में ताहिर, निसरत और हसीन ने उन्हें घेर लिया। गाली-गलौज कर आरोपियों ने कोर्ट में गवाही न देने को कहा।

ये भी पढ़ें:मुख्तार की मौत पर संवेदना, शर्म करो अखिलेश, शुभम मसले पर BJP का पोस्‍टर वार

आरोपियों ने मां और बेटी को धमकाया कि अगर पीड़िता ने गवाही दी तो उससे दोबारा रेप करके हत्या कर देंगे और बेटी से भी रेप करेंगे। विरोध करने पर आरोपियों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट की। पीड़िता ने डरकर पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर शिकायत दर्ज करके मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और महिला अपने पिछले केस के सिलसिले में अदालत में गवाही देने जाएगी।