KKR vs PBKS Kolkata Knight Riders batter Rinku Singh says every team has strength to reach 300 runs 300 रन बन सकते हैं या नहीं? रिंकू सिंह ने दिया ऐसा जवाब, रसेल और धोनी का भी किया जिक्र, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR vs PBKS Kolkata Knight Riders batter Rinku Singh says every team has strength to reach 300 runs

300 रन बन सकते हैं या नहीं? रिंकू सिंह ने दिया ऐसा जवाब, रसेल और धोनी का भी किया जिक्र

रिंकू सिंह का मानना है कि आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है, जहां कोई भी टीम 300 रन तक पहुंच सकती है। रिंकू ने कहा कि वह रसेल और धोनी के काफी फॉलो करते हैं।

Himanshu Singh भाषाSat, 26 April 2025 03:03 PM
share Share
Follow Us on
300 रन बन सकते हैं या नहीं? रिंकू सिंह ने दिया ऐसा जवाब, रसेल और धोनी का भी किया जिक्र

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले में आईपीएल के इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, जिसके बाद 300 के आंकड़े को हासिल करने की चर्चा शुरू हो गई थी हालांकि इसके बाद कुछ ही मैच में टीमें 250 के पार पहुंच पाई। इस बीच कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रतिनिधित्व कर रहे रिंकू सिंह का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग अब उस मुकाम पर पहुंच चुका है जहां 300 रन बनाना असंभव नहीं है।

जियो हॉटस्टार के कार्यक्रम ‘जनरल बोल्ड’ पर रिंकू ने कहा “ मैं आमतौर पर नंबर 5 या 6 पर बल्लेबाजी करता हूं मैंने यूपी और आईपीएल में ऐसा किया है, इसलिए मुझे इसकी आदत है। मैं फिटनेस पर बहुत ध्यान देता हूं क्योंकि आईपीएल में 14 मैच होने के कारण, अपने शरीर को बनाए रखना और अच्छी तरह से रिकवर करना मेरी जिम्मेदारी है। मैं माही भाई (महेन्द्र सिंह धोनी से भी अक्सर बात करता हूं। वह मुझे शांत रहने और मैच की स्थिति के अनुसार खेलने के लिए कहते हैं। जब आप संयमित रहते हैं तो चीजें अपने आप ठीक हो जाती हैं।”

रिंकू ने कहा “ जब से मैंने आईपीएल में खेलना शुरू किया है, तब से मैं सीख रहा हूं। मैं रसेल को करीब से देखता हूं, खासकर कि वह अंतिम ओवरों में कैसे बल्लेबाजी करता है और कैसे वह अपने शरीर का इस्तेमाल ताकत पैदा करने के लिए करता है। मैं उसे देखता रहता हूं और उससे कुछ सीखता रहता हूं।”

ये भी पढ़ें:ढह गया चेन्नई का ‘चेपॉक किला’; RCB, DC के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मारी सेंध

उन्होने कहा “ आईपीएल उस मुकाम पर पहुंच गया है जहां 300 रन भी संभव है। पिछले साल, पंजाब ने कुल 262 रन का पीछा किया था। इस सीजन में सभी टीमें मजबूत हैं और कोई भी 300 रन तक पहुंच सकता है।”

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |