IPL 2025 RCB delhi capitals KKR and sunrisers hyderabad breached chennai super kings Chepauk fortress ढह गया चेन्नई सुपर किंग्स का ‘चेपॉक किला’; RCB, DC के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मारी सेंध, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 RCB delhi capitals KKR and sunrisers hyderabad breached chennai super kings Chepauk fortress

ढह गया चेन्नई सुपर किंग्स का ‘चेपॉक किला’; RCB, DC के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मारी सेंध

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम जारी सीजन में अपने घरेलू मैदान पर पांच मैच खेलते हुए सिर्फ एक जीत हासिल कर सकी है। बेंगलुरु और दिल्ली ने लंबे समय बाद चेपॉक में जीत हासिल की है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 02:19 PM
share Share
Follow Us on
ढह गया चेन्नई सुपर किंग्स का ‘चेपॉक किला’; RCB, DC के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने भी मारी सेंध

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आईपीएल 2025 में सबसे फिसड्डी टीम बन गई है। जारी सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम सात मैच हारकर पॉइंट्स टेबल में अंतिम पायदान पर है। पिछले कुछ सप्ताह से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपनी जगह से हिल भी नहीं सकी है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर भी फिसड्डी साबित हुई है। टीम को घर पर सिर्फ एक जीत मुंबई इंडियंस के खिलाफ नसीब हुई है। जहां गायकवाड़ के नेतृत्व वाली टीम ने 4 विकेट से मैच अपने नाम किया था।

चेन्नई को चार टीमों ने चेपॉक में रौंदा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चेपॉक में जारी सीजन में टीम को पहली हार मिली थी। एमए चिदंबरम स्टेडियम में बेंगलुरु ने 50 रनों से हराया। बेंगलुरु ने 17 साल बाद चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था। इससे पहले 2008 में बेंगलुरु ने चेन्नई को उनके घर पर मात दी थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा। दिल्ली ने चेन्नई को 25 रनों से मात दी थी। दिल्ली ने चेन्नई को चेपॉक में 10 साल बाद हराया था।

शुक्रवार को आईपीएल 2025 के 43वें मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया। हैदराबाद ने पहली बार एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स को शिकस्त दी। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 2019 के बाद पहली बार चेपॉक में ऑल आउट हुई। जारी सीजन में कोलकाता ने भी चेन्नई को उसके घर पर रौंदा है।

ये भी पढ़ें:खतरे में दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बने बोझ

चेन्नई ने अपने घरेलू मैदान एमए चिदंबरम स्टेडियम पर कुल पांच मैच खेले हैं और टीम ने चार मैच गंवाते हुए सिर्फ एक जीत हासिल की है। आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। टीम ने नौ मैच खेले हैं और सिर्फ दो जीत हासिल कर सकी है। चेन्नई सुपर किंग्स को सात मैच में हार का सामना करना पड़ा है। नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण बीच सीजन से बाहर हो गए हैं, जबकि उनकी जगह एमएस धोनी कप्तानी कर रहे हैं।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |