Chennai Super Kings Deepak Hooda poor form continue in ipl for csk he make 29 runs in 4 matches खतरे में दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बने बोझ, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Chennai Super Kings Deepak Hooda poor form continue in ipl for csk he make 29 runs in 4 matches

खतरे में दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बने बोझ

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा आईपीएल 2025 में भी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने चेन्नई के लिए जारी सीजन में 4 मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 01:07 PM
share Share
Follow Us on
खतरे में दीपक हुड्डा का आईपीएल करियर, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी बने बोझ

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज दीपक हुड्डा आईपीएल 2025 में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। लेकिन एम चिदंबरम स्टेडियम में वह धीमी पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने 21 गेंद में 22 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने एक छक्का और एक चौका लगाया। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम एक बार फिर बल्लेबाजों के खराब प्रदर्शन के कारण संघर्ष करती हुई नजर आई और 19.5 ओवर में सिर्फ 154 रन ही बना सकी। 2019 के बाद पहली बार चेन्नई की टीम चेपॉक में ऑल आउट हुई।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेवाल्ड ब्रेविस के रूप में चेन्नई सुपर किंग्स का पांचवां विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा 13वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे और 7.1 ओवर तक क्रीज पर रहे। लेकिन इसके बावजूद वह चेन्नई को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचा सके। पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने पिछले साल मेगा नीलामी में उन्हें 1.7 करोड़ रुपये में खरीदा था। दीपक हुड्डा ने लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2024 में नौ पारियों में 145 रन बनाए थे।

ये भी पढ़ें:प्राइस टैग के कारण वेंकटेश अय्यर हो रहे हैं IPL में फेल, पूर्व क्रिकेटर का दावा

दीपक हुड्डा ने इस सीजन सिर्फ चार मैच खेले हैं लेकिन उसमें भी वह मौका का फायदा नहीं उठा सके हैं। दीपक ने चार मैचों में सिर्फ 29 रन बनाए हैं। दीपक ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ तीन, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ चार और कोलकाता के खिलाफ खाता ही नहीं खोल सके थे। दीपक ने 122 मैचों में 1494 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने आठ अर्धशतक भी लगाए हैं। वह पहली बार जारी सीजन में दहाई का आंकड़ा पार कर सके।

आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा ने अच्छा प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने 15 मैचों में 451 रन बनाए थे। लखनऊ के लिए खेलते हुए उन्होंने आईपीएल 2023 में 12 मैचों में सिर्फ 84 रन बनाए थे। उन्होंने पिछले सीजन 11 मैचों में 145 रन बनाए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |