UPSC IAS : सोशल मीडिया, गिफ्ट, आवभगत से बचें, नव चयनितों के लिए LBSNNA ने जारी की गाइडलाइन
हाल ही में चयनित यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहने के साथ ही उपहार, आतिथ्य और मुफ्त प्रचार से दूर रहना होगा।

हाल ही में चयनित यूपीएससी सिविल सेवा अभ्यर्थियों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं। इसके तहत उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट से सावधान रहने के साथ ही उपहार, आतिथ्य और मुफ्त प्रचार से दूर रहना होगा। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी द्वारा जारी दिशानिर्देशों में कहा गया कि आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपका व्यक्तिगत आचरण आम जनता, जनप्रतिनिधियों, कॉर्पोरेट संस्थाओं के प्रति उचित हो। इसके साथ ही नागरिक समाज संगठनों, सरकारी कर्मियों, अन्य सभी गणमान्य व्यक्तियों और समाज के कमजोर वर्गों के साथ आधिकारिक और सामाजिक संपर्क विनम्र, सम्मानजनक और गरिमापूर्ण हो।
उपहार या कोई अनुचित लाभ नहीं उठाएं
- वित्तीय मुद्दों का सावधानीपूर्वक हिसाब रखना और उपहार, आतिथ्य एवं मुफ्त प्रचार जैसे सभी प्रकार के प्रलोभनों को अस्वीकार करना।
- आपकी सफलता का किसी भी स्तर पर अनुचित तरीके से लाभ न उठाया जाए।
- सोशल मीडिया पर ऐसे पोस्ट से बचें जो सेवा को बदनाम कर सकते हैं।
- ऐसी सामग्री पोस्ट करने के बारे में सतर्क और विवेकपूर्ण रहें, जिसे किसी अधिकारी/सेवा के सदस्य के लिए अव्यवसायिक या अनुचित माना जा सकता है।
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा- 2024 में प्रयागराज की शक्ति दुबे को पहला स्थान मिला है। आयोग ने मंगलवार को परिणाम जारी किया। दूसरा स्थान हर्षिता गोयल जबकि तीसरा स्थान डोंगरे अर्चित पराग को मिला है। आयोग के अनुसार 2845 प्रतिभागियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें से 1009 प्रतिभागियों को अलग-अलग सेवाओं के लिए चुना गया है। परीक्षा पास करने वालों में 725 पुरुष और 284 महिलाएं हैं।
शीर्ष पांच में तीन महिलाएं और दो पुरुष जबकि शीर्ष 25 में चौदह पुरुष और 11 महिलाएं हैं। सामान्य श्रेणी के 335, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 109, पिछड़ा वर्ग से 318, अनुसूचित जाति से 160 और अनुसूचित जनजाति से 87 प्रतिभागियों को कामयाबी मिली है। परीक्षा पास करने वालों में 45 दिव्यांगजन भी हैं। इसमें 12 लोगों को हाथ- पैर की अपंगता, आठ लोग दृष्टि बाधित, 16 लोग सुनने संबंधी समस्याओं और कई तरह की अपंगताओं से जूझ रहे नौ लोगों ने परीक्षा पास की है। मालूम हो कि केंद्र सरकार ने घोषणा की थी कि प्रशासनिक पदों के लिए कुल 1129 पद खाली हैं। इसमें 180 पद आईएएस, 55 आईएफएस, 147 आईपीएस, अन्य केंद्रीय सेवाओं में 605 जबकि ग्रुप-बी की सेवा में 142 पद खाली थे।