Navada City Council Allocates 8 Crores for Cleaning Equipment and Vehicles शहर को मिलेगी सुविधा, आठ करोड़ से होगी उपकरण और वाहनों की खरीद, Nawada Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsNawada NewsNavada City Council Allocates 8 Crores for Cleaning Equipment and Vehicles

शहर को मिलेगी सुविधा, आठ करोड़ से होगी उपकरण और वाहनों की खरीद

नवादा नगर परिषद ने सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए 08 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया है। नए उपकरण और वाहन खरीदे जाएंगे ताकि सफाई कर्मचारियों को बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिल सके। यह...

Newswrap हिन्दुस्तान, नवादाSat, 26 April 2025 09:25 AM
share Share
Follow Us on
शहर को मिलेगी सुविधा, आठ करोड़ से होगी उपकरण और वाहनों की खरीद

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए उपकरण व वाहन क्रय पर 08 करोड़ रुपए खर्च होंगे। नवादा नगर परिषद क्षेत्र में सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने की कवायद के तहत यह पहल की जाएगी। स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से सफाई करने के लिए उपकरण और वाहन कारगर साबित होंगे और आम जनों की परेशानियों का त्वरित रूप से समाधान हो सकेगा। नगर परिषद के चालू वित्तीय वर्ष के लिए जारी बजट में 08 करोड़ रुपए का प्रावधान सफाई उपकरण एवं वाहन क्रय के लिए किया गया है। यह स्वच्छता से संबंधित वाहनों और उपकरणों की खरीद का मार्ग प्रशस्त करेगा। इस क्रय से खासकर सफाई कर्मचारियों और उनके आश्रितों का भला हो सकेगा जबकि नगर का कल्याण हो सकेगा। ग्रीन नवादा क्लीन नवादा को लेकर नगर परिषद प्रशासन की ओर से सारी कवायद की शुरुआत कर दी गयी है। शहर की साफ-सफाई को और बेहतर तरीके से पटरी पर लाने को लेकर सफाई संसाधनों को बढ़ाने की योजना के 08 करोड़ की लागत अनिवार्य और जरूरत के अनुकूल सफाई उपकरणों की खरीदारी की जाएगी। सफाई व्यवस्था को सशक्त बनाना है उद्देश्य इस प्रस्ताव के कई मुख्य उद्देश्य हैं, जिसके आधार पर राशि खर्च किए जाने का प्रावधान किया गया है। नवादा नगर परिषद की मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि सफाई व्यवस्था के साथ ही सफाई कर्मचारियों को सशक्त बनाने के प्रयोजनार्थ यह पहल की गयी है। मशीनी उपकरण व वाहन आदि की उपलब्धता से सफाई कर्मचारियों को स्वच्छ और सुरक्षित तरीके से सफाई करने में मदद मिलेगी। इससे यह लाभ भी होगा कि जहां सफाई कर्मचारी अधिक सशक्त होंगे वहीं, नगर की सफाई व्यवस्था भी मजबूत होगी। तब होगा यह कि पूर्व तक जारी सफाई व्यवस्था को अधिकाधिक गति मिल सकेगी। स्वच्छता कार्य में सुधार करने के उद्देश्य से सफाई कार्य को अधिक कुशल और प्रभावी बनाया जा सकेगा। विभिन्न सहाय्य उपकरण की खरीद से सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। गंदगी के बीच जा कर सफाई करने के कारण स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से दो-चार होना सफाई कर्मियों की नियति बन गयी है। नगर परिषद की इस पहल से नगर क्षेत्र की सफाई कार्य में जुटे कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरण प्रदान करने उनकी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। सीवर और सैप्टिक टैंक की सफाई हो जाएगी आसान नगर परिषद की इस पहल का लाभ इस रूप में भी मिलेगा कि सीवरों और सेप्टिक टैंकों की मशीनीकृत सफाई काफी आसान हो जाएगी। कूड़ों को डम्प करने के कार्य में काफी सुधार हो सकेगा। ऐसे सभी कार्यों के लिए उपकरणों व वाहनों की खरीद काफी कारगर साबित होगी। मशीनीकृत सफाई की व्यवस्था लगातार सुदृढ़ होता जाना जहां शहर की सूरत बदलने में सहायक साबित होगी वहीं, विशेषत: सफाई कर्मचारियों के जीवन में सुधार लाने और स्वच्छता कार्य को अधिक सुरक्षित और कुशल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। खर्चे बड़े पर गंदगी से निजात नहीं, अब होगी व्यवस्था दुरुस्त नवादा। शहरी क्षेत्र में स्वच्छता के लिए राशि खर्च के बावजूद शहर में गंदगी की समस्या बनी रहती है और इस कारण मच्छर और बीमारियों का खतरा बढ़ता जा रहा है। नगर परिषद के कर्मचारी गंदगी हटाने की ओर ध्यान नहीं दे पा रहे हैं, जिससे शहर में कचरा फैला हुआ रह रहा है। इसमें मशीनी उपकरणों का अभाव आड़े आ रहा था, जिसे ही दूर करने कवायद है। ---------------------- कई उपकरणों की है प्रबल जरूरत नवादा। नवादा नगर परिषद को सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए कई उपकरणों की जरूरत है। हालांकि अभी नगर परिषद के पास एक छोटी जेसीबी समेत कई फॉगिंग मशीन और सेप्टिक टैंकर की सफाई करने वाली सक्शन मशीन उपलब्ध है लेकिन नए परिसीमन के बाद नगर क्षेत्र के विस्तार के कारण कार्य की अधिकता लगातार बढ़ती चली जा रही है। मुख्य पार्षद पिंकी कुमारी ने बताया कि बढ़ती जरूरतों के मद्देनजर जरूरतों का आकलन करते हुए विभिन्न उपकरणों व वाहनों की अनिवार्यता के आधार पर खरीदारी पूरी की जाएगी। ------------------------ वर्जन: शहर सुंदर व स्वच्छ दिखे इसको लेकर नए उपकरणों की खरीदारी की जाएगी। उपकरणों के साथ ही वाहनों की खरीदारी भी की जाएगी। इसको लेकर नए वित्तीय वर्ष के लिए बनाए गए बजट में आठ करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। उपकरणों की खरीदारी व गुणवता पर खास ध्यान दिया जाएगा ताकि उपकरणों की उपयोगिता निम्नतर न रहे। वर्तमान समय में शहर की सफाई को देखते हुए पूर्व से मौजूद सफाई उपकरण कम पड़ रहे थे। सफाई अभियान को गति देने में थोड़ी दिक्कतें आ रही थी। इसी को देखते हुए नए सफाई उपरणों की खरीदारी की जानी है। -पिंकी कुमारी, मुख्य पार्षद, नवादा नगर परिषद, नवादा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।