वेस्पा के पोर्टफोलियो में नए स्कूटर की हुई एंट्री, जानिए कीमत से फीचर्स की पूरी डिटेल्स
दिग्गज स्कूटर ब्रांड वेस्पा (Vespa) ने भारतीय मार्केट में अपने 2025 पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है। नए पोर्टफोलियो में ग्राहकों को हाई-एंड लग्जरी स्कूटर भी मिलेगा।

निकट भविष्य में नया स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काम की है। दरअसल, दिग्गज स्कूटर ब्रांड वेस्पा (Vespa) ने भारतीय मार्केट में अपने 2025 पोर्टफोलियो का विस्तार कर दिया है। नए पोर्टफोलियो में ग्राहकों को हाई-एंड लग्जरी स्कूटर भी मिलेगा। बता दें कि नया वेस्पा लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और शानदार परफॉर्मेंस से लैस हैं। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।
वेस्पा और वेस्पा एस
ग्राहकों को 2025 वेस्पा और वेस्पा एस पोर्टफोलियो में एक नया डिजाइन और कलर ऑप्शन के साथ-साथ एक नया इंजन भी देखने को मिलेगा। बता दें कि वेस्पा और वेस्पा एस को पूरी तरह से नए सिरे से तैयार किया गया है। इसके अलावा, स्कूटर के इंजन में भी बदलाव किया गया है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Okinawa Okhi90
₹ 1.5 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Ather Energy 450x
₹ 1.49 - 1.79 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
Lambretta G-Special Electric Scooter
₹ 1.25 लाख से शुरू

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Maruthisan MS 3.0
₹ 1.49 - 1.58 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Birla XL
₹ 1.52 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
कुछ ऐसा है पावरट्रेन
वेस्पा पोर्टफोलियो में ग्राहकों को 7 कलर का ऑप्शन मिलता है। जबकि वेस्पा एस में ग्राहकों के लिए 8 कलर ऑप्शन मौजूद है। दूसरी ओर अगर पावरट्रेन की बात करें तो वेस्पा और वेस्पा एस दोनों ही 125cc या 150cc इंजन से लैस हैं। मार्केट में वेस्पा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,33,951 रुपये से शुरू होती है।
पोर्टफोलियो में हैं कई ऑप्शन
बता दें कि 2025 वेस्पा पोर्टफोलियो में ग्राहकों के लिए ढ़ेर सारे ऑप्शन उपलब्ध हैं। जो लोग क्लासिक पसंद करते हैं उनके लिए वेस्पा और वेस्पा एस मौजूद है। जबकि टेक्नोलॉजी से लैस वैरिएंट चाहने वालों के लिए वेस्पा टेक और वेस्पा एस टेक उपलब्ध है। इसके अलावा, ग्राहकों के लिए वेस्पा कला भी मौजूद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।