बोर्ड परीक्षा....असफलता से विद्यार्थी न हो निराश,परिश्रम से मिलेगी सफलता।
Hathras News - परीक्षा परिणाम पर क्या बोले विशेषज्ञ......बोर्ड परीक्षा....असफलता से विद्यार्थी न निराश,परिश्रम से मिलेगी सफलता।बोर्ड परीक्षा....असफलता से विद्यार्थी

परीक्षा परिणाम पर क्या बोले विशेषज्ञ...... हाथरस: विद्यार्थी जीवन, जीवन का एक स्वर्णिम काल है, कुछ सीखने, कुछ जानने ,कुछ बनने का सतत सार्थक प्रयास इसी समय में होता है। प्रत्येक छात्र को यह अनुभव करना चाहिए की वह एक ऐसी अवधि से गुजर रहा है जो उसके भाग्य और भविष्य निर्माण करने में निर्णायक भूमिका अदा करेगी। इन्हीं दिनों में श्रेष्ठ विचार जैसे आत्मनिर्भरता, दूसरों की सहायता, समय का सुनियोजन एवं सदुपयोग, मानसिक संतुलन, कठिन परिश्रम, दृढ़ संकल्प, सुसंगती, सकारात्मक विचार, स्वस्थ जीवन, शालीनता, सज्जनता, शिष्ट एवं विनम्र व्यवहार का अभ्यास किया जाता रहे तो उसका प्रभाव जीवन भर बना रहता है और सुख शांति की संभावनाएं सकार होती है।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परिषदीय परीक्षा 2025 का परीक्षा परिणाम घोषित किया जा चुका है। जिन विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है उन्होंने दूर दृष्टि, कठिन परिश्रम, पक्का इरादा, अनुशासन, धैर्य और आत्मविश्वास जैसे सफलता के मूल मंत्र को अपनाते हुए परीक्षा की तैयारी की और उत्तीर्ण हुए सफल हुए विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं बहुत-बहुत शुभकामनाएं। किंतु जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें निराश नहीं होना चाहिए असफलता जीवन का एक अंग है, जीवन का एक पड़ाव है, जो हमें अपनी गलतियों से सीखने और सफलता का आनंद लेने का मौका देती है असफलता हर किसी के जीवन में सबसे बड़ी और महान शिक्षक होती है असफलता ही सफलता का आधार है जो हमें प्रेरणा देती है की पुनः कार्य को पूरी शक्ति व पूरे परिश्रम से करें सफलता अवश्य मिलेगी। संकल्प शक्ति सफलता की जननी है जो विद्यार्थी असफल हुए हैं उन्हें संकल्प लेना चाहिए की वह समग्र शक्ति के साथ पढ़ाई करेंगे और असफलता के मूल कारण जैसे आलस्य, टालमटोल करना, समय का सदुपयोग ना करना, का त्याग करेंगे। कर्मवीर असफलताओं से शिक्षा ग्रहण करते हैं निराश नहीं होते।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।