दिवंगत पत्रकार निधन पर शोक सभा आयोजित की गए
लालगंज। संवाद सूत्र सिंह, राजकिशोर सिंह आदि ने दिवंगत पत्रकार के पत्रकारिता कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति और दुख की इस घड़ी में...

लालगंज। संवाद सूत्र दिवंगत पत्रकार सुरेश चौबे के निधन को लेकर शुक्रवार को लालगंज के एबीएस कॉलेज में शोक सभा का किया गया। जिसमें कालेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह,प्रो. राघवेंद्र सिंह,डॉ.अरुण कुमार सिंह,राकेश कुमार सिंह,बबलु सिंह, राजकिशोर सिंह आदि ने दिवंगत पत्रकार के पत्रकारिता कार्यकाल की सराहना करते हुए उनके निधन पर शोक प्रकट किया। दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति और दुख की इस घड़ी में परिजनो को धैर्य धारण करने की शक्ति देने के लिए भगवान से प्रार्थना किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विनय कुमार सिंह ने कहा की पत्रकार को समाज का आईना कहा जाता है। पत्रकार आजीवन अपना कीमती समय जनहित में लगाकर आम जनता की समस्या को दैनिक पत्रकरिता के माध्यम से उजागर करते रहते है। पत्रकारों का जीवन बड़ा ही कष्टमय औऱ त्यागमय होता है। हमारे और आपके बीच से एक पत्रकार को अचानक दुनियां छोड़कर चला जाना समाज के एक धरोहर को खो देने के बराबर है। प्रत्येक लोगों को पत्रकारों को सम्मान और प्रतिष्ठा देने की जरूरत है। ताकि पत्रकारों का मनोबल समाज के प्रति बना रहे और समाज की जनहित से जुड़ी खबर को जन जन तक पहुंचाते रहें। लालगंज-01-शोक सभा में भाग लेते कॉलेज के प्राध्यापक एवं अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।