नापी है मुट्ठी भर जमीन हमनें, अभी तो आसमान बाकी है
Rampur News - उत्तर प्रदेश बोर्ड परीक्षा परिणाम में बेटियों का दबदबा देखने को मिला। हाईस्कूल में टॉप टेन सूची में 15 बेटियों का नाम है, जबकि इंटरमीडिएट में 13 बेटियों ने स्थान बनाया। परिणाम के बाद परिवारों में खुशी...

अभी तो नापी है बस मुट्ठी भर जमीन हमनें, अभी तो सारा आसमान बाकी है। शायर की लिखी यह पंक्तियां यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणाम में बेटियों पर सटीक बैठती हैं। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की टॉपटेन सूची में जिले भर में बेटियों का दबदबा कायम रहा। हाईस्कूल की टाप टेन सूची में इस बार 15 बेटियों का नाम शामिल है। इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची में 13 बेटियों ने जगह बनाकर परिवार का नाम रोशन किया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दोनों कक्षाओं का परिणाम शुक्रवार को जारी कर दिया। परिणाम में बेटों से ज्यादा बेटियों ने अंक बटोरे हैं और इन अंकों से उन्होंने आसमान छुआ है। हाईस्कूल की मेधावी सूची में टाप टेन में 21 परीक्षार्थियों का नाम है। इनमें 15 छात्राएं हैं। छह छात्र हैं। इंटरमीडिएट में भी मेधावी बच्चों की सूची में 21 परीक्षार्थियों के नाम आए हैं। इनमें 13 छात्राएं और आठ छात्र सर्वश्रेष्ठ अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट में टाप थ्री में बेटियां ही काबिज हैं। हाईस्कूल में पहले और दूसरे पायदान पर भी बेटियां हैं। तीसरे पायदान पर छात्र है। टॉपटेन में जगह बनाने वाले छात्रों को विभिन्न विषयों में 90 से लेकर 100 तक अंक प्राप्त हुए हैं। परीक्षा परिणाम जारी हो जाने के बाद इनके परिवार में खुशी का माहौल है। मेधावी बच्चों के विद्यालयों और घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा है। एक दूसरे को लोग मिठाई खिला रहे हैं।
-हाईस्कूल की टाप टेन सूची में बेटियां
रैंक नाम स्कूल प्रतिशत
1-आरूषि कलावती कन्या इंका. धनेली उत्तरी 92.17%
1-अंशिका सुखदेवी हा.से.स्कूल, चंदनपुर 92.17%
2-अल्फी सर सैयद इं.का. सैफनी 91.67%
4-अंकिशा यादव एसएसएन एचएसएस, चंदूपुरा, 91.33%
5-पूजा सैनी जीआईसी, केमरी 91.17
6-कोमल आरपीएसएम इंका. किशनपुर दूल्हा 91.00%
7-गुरुमुखी सुखदेवी एचएसएस, चंदनपुर 90.83%
7-कशिश गुप्ता श्री हरि इंका. बेनजीर घाट 90.83%
8-माधुरी बादशाह सिंह एचएसएस, करैंथी 90.67%
8-शीतल सरस्वती विद्या मंदिर इंका. मिलक 90.67%
8-गरिमा सिंह सर सैयद इंका. सैफनी 90.67%
9-लक्ष्मी ठाकुर विक्रम सिंह पीएचएसएस, लांबाखेड़ा 90.50%
10-उनसा बी रामपुर नेशनल एसएस स्कूल, रामपुर 90.33%
10-दिशा केआर सैनी इंका. खौदूपुरा 90.33%
10-याचना विवेकानंद इंका. सिलईबड़ा गांव 90.33%
-इंटरमीडिएट की टाप टेन सूची में बेटियां
रैंक नाम स्कूल प्रतिशत
1-गुल्फिशा कलावती कन्या इंका, धनेली उत्तरी 90.00%
2-दीपाली पाल श्री हरि इंका. बेनजीर घाटमपुर 89.80%
3-कनिष्का कश्यप श्री गुरु अमरदास इंका. मिलक 89.20%
4-आस्था गंगवार श्री गुरु अमरदास इंका. मिलक 86.80%
4-इफरा नूर शांति बीएस निकेतन इंका, मुल्लाखेड़ा 86.80%
6-अफिया सैफी सर सैयद इंका. सैफनी 85.20%
6-राहेमीन रामपुर नेशनल एसएस स्कूल, रामपुर 85.20%
8-सवीता रीता पब्लिक इंका. परम, मिलक 84.60%
9-रेशमा रीता पब्लिक इंका. परम, मिलक 84.20%
10-कीर्ति बावा एमडीवीएम इंका. बिलासपुर 83.80%
10-फिजा केशव इंटर कालेज, खरदिया, स्वार 83.80%श्
10-खुशी दिवाकर रैनवो इंका. चंदूपुरा सीकमपुर 83.80%
10-ईशु ग्लोबल इंकर कालेज नारायणपुर, टांडा 83.80%
--हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में पास छात्राएं
कक्षा पंजीकृत शामिल हुए पास हुए
हाईस्कूल 12648 12036 11568
इंटरमीडिएट 11034 10804 9663
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।