Tribute to Former MLA Jagannath Prasad Rai on Fourth Death Anniversary by Mahagathbandhan Workers कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनाई गए, Hajipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHajipur NewsTribute to Former MLA Jagannath Prasad Rai on Fourth Death Anniversary by Mahagathbandhan Workers

कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनाई गए

बिदुपुर में पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय की चौथी पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि दी गई। राजद कार्यालय में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनके योगदान को याद करते हुए फूल चढ़ाए। पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, हाजीपुरSat, 26 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक की पुण्यतिथि मनाई गए

बिदुपुर l संवाद सूत्र पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद राय की चौथी पुण्य तिथि पर प्रखंड राजद कार्यालय में श्रद्धांजलि महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने दी। इस अवसर पर पूर्व प्रखंड राजद अध्यक्ष राज किशोर यादव ने कहा कि पूर्व विधायक जगन्नाथ प्रसाद यादव राजनीति के प्रारंभ काल से ही कांग्रेस पार्टी के साथ जुड़े रहे,वे दो बार हाजीपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए,वही एक बार स्थानीय निकाय से एक बार एमएलसी, जिला परिषद अध्यक्ष,मझौली पंचायत के मुखिया कई बार रहे,वही बिदुपुर प्रखंड प्रमुख पद आदि को भी सुशोभित किया। इस अवसर पर उनके तस्वीर पर फूल चढ़ाकर उनके समर्थकों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालो में पूर्व प्रखंड व्यापार मंडल अध्यक्ष सह मझौली पंचायत के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष चंद्र भूषण उर्फ टुन्नीलाल,देवराज सिंह,रंजीत यादव,पूर्व पंचायत समिति सदस्य अरविंद चौधरी,शिव प्रसाद राम,बबलू झा आदि गणमान्य व्यक्ति थे। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता चंद्रभूषण उर्फ टुन्नीलाल एवं संचालन पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष राज किशोर यादव ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।