World Malaria Day Awareness Campaign on Malaria Prevention in Basti मच्छरों का कम हो प्रकोप तो छू भी नहीं पाएगा मलेरिया, Basti Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBasti NewsWorld Malaria Day Awareness Campaign on Malaria Prevention in Basti

मच्छरों का कम हो प्रकोप तो छू भी नहीं पाएगा मलेरिया

Basti News - बस्ती में हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। स्वास्थ्य विभाग ने मलेरिया के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया। जिला मलेरिया अधिकारी ने मच्छरों से बचाव के उपाय बताए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बस्तीSat, 26 April 2025 03:25 AM
share Share
Follow Us on
मच्छरों का कम हो प्रकोप तो छू भी नहीं पाएगा मलेरिया

बस्ती, निज संवाददाता। मलेरिया रोगों पर नियंत्रण और उसके प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 25 अप्रैल को विश्व मलेरिया दिवस मनाया जाता है। शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग ने गोष्ठी और जागरूकता कार्यक्रम करके लोगों को मलेरिया के वाहक मच्छरों से बचाव के लिए प्रेरित किया। जीजीआईसी स्कूल में आयोजित गोष्ठी में जिला मलेरिया अधिकारी चंद्रमोहन मल्होत्रा ने मलेरिया के फैलाव के कारण और उसके वाहक संबंधित जानकारी दी। प्रधानाचार्य अपर्णा भारद्वाज ने बच्चों को मलेरिया से बचाव के बारे में जानकारी दी। डीएमओ ने बताया कि मच्छर से बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे। अपने आसपास साफ-सफाई तथा जलभराव न होने दे, चूंकि इकट्ठा हुए पानी में मच्छर पनपते हैं जो डेंगू और मलेरिया फैलाते हैं। अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर सच्चिदानंद चौरसिया ने इस साल के थीम मलेरिया का अंत हमारे साथ पुनर्निवेश, पुनर्कल्पना, पुनर्जीवन है। बताया कि मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से फैलता है। यह मच्छर प्लास्मोडियम नामक परजीवी को अपने शरीर में ले जाता है और जब यह मच्छर किसी स्वस्थ व्यक्ति को काटता है तो परजीवी उस व्यक्ति के रक्त प्रवाह में प्रवेश कर जाता है, जिससे मलेरिया हो जाता है। रेडक्रॉस सोसाइटी के उपसभापति एलके पांडेय ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्व मलेरिया दिवस मनाने का उद्देश्य है कि आम जनमानस इसके प्रति जागरूक हो। बचाव और उपचार की जानकारी दी। सीएमओ डॉ. राजीव निगम ने कहा कि हर रविवार मच्छर पर वार के लिए परिवार के साथ सप्ताह में एक दिन कूलर का पानी, गमले का पानी, जमा टायरों में पानी बदले। चूंकि डेंगू के मच्छर इन्हीं में पनपते हैं। उपस्थित लोगों को मलेरिया से बचाव के लिए शपथ दिलाई गई। रामनयन, इंद्रजीम चौधरी, मनीष कुमार सिंह, रविंद्र चौधरी, विपिन, ज्योति सिंह, शिक्षक नीलम गुप्ता, मानवी सिंह, शिल्पा, प्रमोद आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।