Bride Abandoned After Dowry Demand Husband Issues Triple Talaq विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने में पति समेत चार पर केस, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsBride Abandoned After Dowry Demand Husband Issues Triple Talaq

विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने में पति समेत चार पर केस

Amroha News - अमरोहा में दहेज की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है और मामले की जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 26 April 2025 03:23 AM
share Share
Follow Us on
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकालने में पति समेत चार पर केस

अमरोहा। दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराल वालों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। पति ने तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। मामले में पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुरैशी छतरीवाला बाग निवासी हशमुद्दीन ने अपनी बेटी अनम फातिमा की शादी तीन मई 2023 को दिल्ली के भजनपुरा के चांद बाग निवासी मोहम्मद इरशाद के बेटे दिलखुश के साथ की थी। आरोप है कि शादी में काफी दान-दहेज दिए जाने के बाद भी ससुराल में विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़़ित किया जा रहा था। ससुराल वाले मायके से कार व पांच लाख रुपये लाने का दबाव बना रहे थे। विरोध करने पर मारपीट की जाती थी। इसकी जानकारी पर पिता बेटी की ससुराल पहुंच गए। आरोप है कि पति ने पिता के सामने ही परिजनों के साथ मिलकर विवाहिता के साथ मारपीट की, और तीन तलाक देकर रिश्ता तोड़ दिया। इसके बाद पिता बेटी को लेकर अमरोहा लौट आए। प्रभारी निरीक्षक पंकज तोमर ने बताया कि मामले में पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।