जेई संगठन में आक्रोश, जेई बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनी
Bulandsehar News - - चीफ इंजीनियर कार्यालय पर लगातार चल रहा जेई संगठन का धरनाजेई संगठन में आक्रोश, जेई बहाल न होने पर आंदोलन की चेतावनीजेई संगठन में आक्रोश, जेई बहाल न ह

बुलंदशहर। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के बैनर तले डिबाई-शिकारपुर में निलंबित हुए जेई की बहाली की मांग को लेकर लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। ओराप है कि अफसरों द्वारा गलत निलंबन के बाद भी सुनवाई नहीं की जा रही है। जिसके चलते संगठन में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी धरना-प्रदर्शन जारी रहा। संगठन के बैनर तले जेई ने नारेबाजी करते हुए मांगों को पूरा करने का आह्वान किया। पावर कॉरपोरेशन के डिबाई और शिकारपुर खंड में एक अप्रैल को दो ट्रांसफार्मर फुंकने पर दोनों बिजलीघर के जेई को निलंबित कर दिया था। जिसके बाद से जेई संगठन की ओर से निलंबन को अनैतिक बताते हुए धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। शुक्रवार को भी जेई संगठन के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव के नेतृत्व में चीफ इंजीनियर कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष बिजेंद्र यादव ने कहा कि लगातार प्रदर्शन के बाद भी अधिकारी सुनवाई के लिए तैयार नहीं हैं। जबकि लगातार शांतिपूर्वक प्रदर्शन के साथ ज्ञापन भी सौंपा जा रहा है। हालात यह हैं कि बिजलीघरों पर जेई का काम करना दूभर हो गया है, लेकिन अफसर कोई सुनवाई नहीं कर रहे हैं। ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की फाइल तैयार करने के बाद भी दोनों जेई को निलंबित किया गया। इस कार्रवाई से अफसर खुद का बचाव कर रहे हैं। पूर्व सचिव अरुण यादव ने कहा कि जब तक दोनों जेई बहाल नहीं किए जाएंगे। तब तक धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। इस मौके पर सहदेव राम, संजीव कुमार, सोनू कुमार सिंह,अभिषेक द्विवेदी, अरुण कुमार, वैभव पांडे, संजीव कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।