अच्छा अंक प्राप्त करने पर लगा बधाइयों का तांता
Gangapar News - सहसों। एसपीएसएन इंटर कॉलेज, वजीरपुर विद्यालय की हाई स्कूल छात्रा अनन्या मिश्रा 92 प्रतिशत

एसपीएसएन इंटर कॉलेज, वजीरपुर विद्यालय की हाई स्कूल छात्रा अनन्या मिश्रा 92 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। द्वितीय स्थान पर जागृती 86% , तृतीय रिमझिम 86 % प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में साक्षी शुक्ला 87%, नन्दिन 83% अंक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। प्रबंधक अनुपम तिवारी ने हाईस्कूल और इंटर में सफल हुए समस्त छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना कियाहै। इस मौके पर शिवराम, रामेन्द्र शुक्ल, डॉ दिनेश चन्द्र पांडे, जियालाल प्रजापति मौजूद रहे। इसी तरह सालिकराम दयाराम शास्त्री इंटर कॉलेज गुलालपुर में इंटर की छात्रा नैंसी सिंह 426 अंक, वंदना यादव व वंदना ने 414, स्वाति सिंह 412, वैशाली कुशवाहा ने 411 अंक प्राप्त किया है। हाई स्कूल की छात्रा नंदनी पटेल 522, अंतिमा यादव 515, आंचल सिंह 513, शिवानी विश्वकर्मा व पूर्णिमा तिवारी ने 512 अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक आशुतोष तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।