Chirag Paswan may leave MP post and become MLA says I want to contest assembly elections सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे चिराग पासवान? बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan may leave MP post and become MLA says I want to contest assembly elections

सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे चिराग पासवान? बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इससे बिहार का सियासी पारा गर्मा गया है। लोजपा-रामविलास के नेता और कार्यकर्ता भी उनसे बिहार चुनाव लड़ने की अपील कर चुके हैं।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:25 PM
share Share
Follow Us on
सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे चिराग पासवान? बोले- विधानसभा चुनाव लड़ना चाहता हूं

लोक जनशक्ति पार्टी-रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने इस साल होने वाला बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि चिराग सांसदी छोड़ विधायक बनेंगे और जल्द ही केंद्र की राजनीति से बिहार आएंगे। राजनीतिक गलियारों में चल रही चर्चा को हवा देते हुए लोजपा (रामविलास) के प्रमुख ने कहा कि बिहार उनकी प्राथमिकता है। इससे पहले उनके जीजा एवं जमुई से सांसद अरुण भारती ने कहा था कि चिराग पासवान को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है तो वह इसी साल विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में स्पष्ट कहा,"मैं विधानसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं। शुरू से इस बात को कहता आ रहा हूं। मेरी प्राथमिकता हमेशा बिहार रहा है। मैं बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट की सोच के साथ राजनीति में आगे बढ़ रहा हूं। मेरे लिए राजनीति में आने का कारण बिहार और बिहारी ही हैं। मैं केंद्र की राजनीति से ज्यादा खुद को बिहार की राजनीति में सहज महसूस करता हूं।"

इससे पहले एक इंटरव्यू में भी चिराग पासवान ने केंद्र की राजनीति छोड़ बिहार आने की इच्छा जताई थी। हालांकि, उस समय उन्होंने 2030 का विधानसभा चुनाव लड़ने की बात कही थी। मगर अब चिराग खुद इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में ही बिहार आने के संकेत दे रहे हैं। इससे सियासी पारा गर्माया हुआ है।

ये भी पढ़ें:नीतीश, तेजस्वी पर तल्ख और चिराग पर सॉफ्ट क्यों हैं प्रशांत किशोर; खुद बताई वजह

दो दिन पहले लोजपा (रामविलास) के सांसद अरुण भारती ने कहा था कि पार्टी के समर्थक चाहते हैं कि चिराग पासवान आगामी बिहार चुनाव लड़ें। इस पर पार्टी के अंदर चर्चा चल रही है। अगर चिराग को बिहार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिलती है, तो उनके विधानसभा चुनाव लड़ने पर पार्टी फैसला लेगी। भारती ने यह नहीं बताया कि वह बड़ी जिम्मेदारी क्या होगी। लोजपा-आर की युवा कार्यकारिणी ने बीते रविवार को पटना में बैठक के दौरान चिराग को बिहार चुनाव लड़ाने का प्रस्ताव भी पारित किया था।

किस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं चिराग पासवान?

चिराग पासवान हाजीपुर से लोकसभा सांसद हैं। लोजपा-रामविलास के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार पार्टी ने कई सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी पहले ही शुरू कर दी है। अगर चिराग पासवान चुनाव लड़ते हैं तो उन्हें समस्तीपुर, मोहनिया, कल्याणपुर जैसी किसी एससी रिजर्व सीट से मैदान में उतारा जा सकता है।

विधानसभा चुनाव लड़े तो बिहार में कौन-सा पद मिलेगा?

लोजपा (रामविलास) के नेता और समर्थक चिराग पासवान को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताते रहे हैं। हालांकि, बिहार चुनाव 2025 में एनडीए पहल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपना चेहरा घोषित कर चुका है। ऐसे में सवाल है कि अगर चिराग केंद्रीय मंत्री से इस्तीफा देकर बिहार आते हैं तो उन्हें राज्य में कौन-सा बड़ा पद दिया जाएगा?

ये भी पढ़ें:बिहार चुनाव लड़कर क्या बनेंगे चिराग पासवान? अरुण भारती के बयान से अटकलें शुरू

दूसरी ओर, सियासी गलियारे में चर्चा है कि चिराग पासवान के इस साल बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ने की संभावना कम है। भले ही चिराग चुनाव लड़ने की इच्छा जता रहे हैं, लेकिन यह उनकी पार्टी की किसी रणनीति का हिस्सा हो सकता है। जल्द ही एनडीए में सीट शेयरिंग पर बात शुरू होने वाली है। लोजपा-रामविलास 40 सीटों पर अपना दावा ठोक रही है। हालांकि, बीजेपी और जेडीयू उन्हें 25-30 सीटों पर मनाने की ही तैयारी में है। ऐसे में चिराग के चुनाव लड़ने की इच्छा को अपनी पार्टी की सीटों में इजाफा कराने की कवायद के रूप में भी देखा जा रहा है।