sasur obscene act with his bahu after seeing the dirty act of his father on video call son filed an FIR बहू से जबरदस्ती करता था ससुर, वीडियो कॉल पर पिता की गंदी करतूत देख कर बेटे ने कराई FIR, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़sasur obscene act with his bahu after seeing the dirty act of his father on video call son filed an FIR

बहू से जबरदस्ती करता था ससुर, वीडियो कॉल पर पिता की गंदी करतूत देख कर बेटे ने कराई FIR

यूपी के फिरोजाबाद में ससुर अपनी बहू को छेड़ता ओर अश्लील हरकतें था। पत्नी ने वीडियो कॉल पर पति को उसके पिता की गंदी करतूत दिखा दी। इसके बाद बेटे ने पिता पर एफआईआर करा दी है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
बहू से जबरदस्ती करता था ससुर, वीडियो कॉल पर पिता की गंदी करतूत देख कर बेटे ने कराई FIR

यूपी के फिरोजाबाद में शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां युवक की शादी को एक साल नहीं हुआ कि ससुर ने बहू पर ही गलत नजर रखना शुरू कर दिया। बेटा नौकरी पर बाहर था तो बहू के साथ गलत हरकतें करने लगा। छेड़ता और जबरदस्ती करता था। बहू के मायके वाले समझाने आए तो उनसे भी मारपीट की। पत्नी ने वीडियो कॉल पर पति को उसके पिता की गंदी करतूत दिखा दी। इसके बाद बेटे ने नौकरी से आकर आरोपी पिता के खिलाफ थाना मक्खनपुर में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है।

थाना मक्खनपुर में एक युवक ने मुकदमा दर्ज कराया है कि वह नौकरी को लेकर गुजरात में रहता है। उसकी शादी करहल क्षेत्र की एक महिला से एक साल पहले हुई है। प्राइवेट नौकरी को लेकर वह अक्सर बाहर रहता है तो पत्नी को माता-पिता की सेवा को छोड़ दिया। युवक के पिता द्वारा पुत्रवधू से छेड़खानी की जाती है। कई बार समझाया लेकिन पिता के व्यवहार में बदलाव नहीं आया। ससुर अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। वह शर्मनाक करतूत करने मे लगा रहा है्।

ये भी पढ़ें:बेडरूम से आ रही थी गैर मर्द की आवाज, पति ने बुलाई पुलिस,पत्नी को प्रेमी को सौंपा

इस बीच ससुर की हरकतों से परेशान बहू ने पति से शिकायत के बाद यकीन दिलाने को पत्नी ने वीडियो काल की और मोबाइल को रख दिया। ससुर ने आकर बहू से जबरदस्ती की और गलत हरकत करते हुए बेटे ने भी देख लिया। महिला ने पिता व चाचा को मायके से बुला ससुर को समझाने के लिए कहा। इसके बाद आरोपी पिता और उसकी मां ने उल्टा मायकेवालों से गाली गलौज कर मारपीट कर दी। विवाहिता के मायके वालों को धमकी दी कि बाहर किसी को ये बातें नहीं बताई जाएं। अन्यथा जान से मार देंग। पुलिस ने तलाश शुरू कर दी है।