बेडरूम से आ रही थी गैर मर्द की आवाज, पति ने बुलाई पुलिस, पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ रंगेहाथ पकड़ लिया।जब वह घर पहुंचा तो बेडरूम से गैर मर्द की आवाज आ रही थी। उसने पुलिस बुला ली। इसके बाद पत्नी को आजाद कर दिया। पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया।

यूपी के अमेठी से हैरान करने वाले वाक्य सामने आया है। यहां दो बच्चों की मां का गैर मर्द से अफेयर चल रहा था। पति ने जब दोनों को रंगे हाथ पकड़ा तो पुलिस बुला ली। पति ने पत्नी को आजाद कर दिया। पत्नी को उसके प्रेमी को सौंप दिया। पति बोला कि तुम प्रेमी के साथ ही रहो। मैं बच्चों को संभाल लूंगा।
मामला जायस थाना क्षेत्र के मोहल्ले का है। मंगलवार रात पति जब घर लौटा तो देखा बेडरूम से गैर मर्द की आवाज आ रही थी। पति ने तुरंत बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। इसके बाद पति ने शोर मचाना शुरू कर दिया। पति के शोर मचाने पर आसपास के लोग भी आ गए। दरवाजा खुला तो नजारा देख कर हर कोई हैरान रह गया है। कमरे में पत्नी अपने प्रेूमी के साथ थी। इसके बाद दोनों में खूब हंगामा हुआ। पति-पत्नी के बीच जमकर बहस बाजी होती रही। इस बीच पति ने पुलिस बुला ली। कुछ देर में पुलिस पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों को थाने ले गई। थाने में पति-पत्नी के बीच समझौता करने का प्रयास किया गया।
इसके बाद पत्नी ने माना कि उसका लंबे समय से अफेयर चल रहा है। पत्नी ने कहा कि मैं पति से नहीं पड़ोसी से प्यार करती हूं। इसके बाद पति ने फैसला लिया कि वह अपनी को पत्नी को छोड़ देगा। उसने कहा कि दो बच्चे मैं रख लूंगा। उनकी परवरिश करूंगा ।तुम अपने बॉयफ्रेंड के साथ ही रहो। पत्नी इसके लिए राजी हो गई।