Wife beats me, keeps me hungry, she will take my life, Unnao husband crying video goes viral बीवी मारती है, भूखा रखती, मेरी जान ले लेगी, पति का रोते हुए VIDEO वायरल, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Wife beats me, keeps me hungry, she will take my life, Unnao husband crying video goes viral

बीवी मारती है, भूखा रखती, मेरी जान ले लेगी, पति का रोते हुए VIDEO वायरल

यूपी के उन्नाव में युवक का रोते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में युवक पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पति का कहना है कि बीवी मारती है, भूखा रखती, मेरी जान ले लेगी। यहां अरुण ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानThu, 24 April 2025 10:13 AM
share Share
Follow Us on
बीवी मारती है, भूखा रखती, मेरी जान ले लेगी, पति का रोते हुए VIDEO वायरल

यूपी के उन्नाव के युवक का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में युवक रोते हुए पत्नी पर आरोप लगा रहा है। मैं बीमार हूं, बीवी मारती है। भूखा भी रखती है। मेरी जान ले लेगी। पत्नी मीनू पर ये आरोप लगाकर शुक्लागंज के अरुण कुमार ने वीडियो वायरल किया है। वीडियो देखने के बाद उनके भाई और अन्य परिचित उन्हें कोतवाली ले गए। यहां अरुण ने पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

अरुण कुमार लिवर सिरोसिस की बीमारी से पीड़ित हैं। आरोप है कि पत्नी उनकी संपत्ति हड़पना चाहती है। मंगलवार को उसने उन्हें पीटा भी। इसी के बाद उन्होंने रोते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। तब उन्हें कोतवाली ले जाया गया और पत्नी के खिलाफ शिकायत की। पुलिस ने पत्नी मीनू को भी पूछताछ के लिए बुलाया है।

वायरल वीडियो में पति कहता दिख रहा है कि बीमार होते हुए भी मैंने अपने खर्च उठाया। नौकरी की, लेकिन जब हालत बिगड़ी तो पत्नी हाथ खड़ा कर दिया। मेरे भाई और मेरी मां ने इलाज कराया। चल फिर पा रहा हूं। मेरी पत्नी मुझे बहुत प्रताड़ित करती है। गंदी-गंदी गालियां देती है। मम्मी को गालियां देती है। पापा को गालियां देती है। सबको गालियां देती है। जो नहीं बोलना होता है वह भी बोलती है। तंग आ चुका हूं। मैं अपनी जिंदगी से जैसे तैसे मैं अपनी बीमारी से लड़ रहा हूं। मेरी बीवी और मेरी साडू और उसकी बहन बहुत मानसिक प्रताड़ना करते हैं। मेरे ससुर भी पीछे नहीं है। यह सब मिलकर मेरी जान ले लेंगे।

ये भी पढ़ें:मेरठ में पति के लिए भिड़ीं 2 पत्नियां, जमकर मारपीट, खींचे एक-दूसरे के बाल
ये भी पढ़ें:देवरिया की रजिया भी मेरठ की मुस्‍कान जैसी; एक और पति के कत्‍ल की इनसाइड स्‍टोरी