मेरठ में थाने के गेट पर पति के लिए भिड़ीं दो पत्नियां, जमकर मारपीट, खींचे एक-दूसरे के बाल
- यूपी के मेरठ में नया विवाद सामने आया है। यहां पति के लिए दो पत्नियां थाने के गेट पर लड़ गईं। हाईवोल्टेज ड्रामा चला। मारपीट में एक-दूसरे का बाल खींचे। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई की है।

यूपी के मेरठ में पति-पत्नी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया है। यहां दो पत्नियों के बीच पति को लेकर जमकर मारपीट हुई। थाने गेट पर हाईवोल्टेल ड्रामा देखने को मिला। दोनों पत्नियों ने एक-दूसरे के बाल पकड़ कर खींचे। दरअसल, ब्रह्मपुरी थाने के गेट पर जमकर मारपीट हुई। एक ही आदमी की पत्नी होने का दावा करने वाली दो महिलाएं आपस में भिड़ गईं। इस मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है।
क्षेत्र निवासी इरशाद ने हाल ही में पत्नी को बिना बताए दूसरी शादी कर ली। इसकी भनक जैसे ही मायके में रह रही पहली पत्नी को लगी तो वह ब्रह्मपुरी पहुंच गई। इरशाद का कहना है कि उसकी पहली पत्नी उसे छोड़कर अपने प्रेमी के साथ भाग गई और अपने पीछे चार बच्चे छोड़ गई। उसने उसके लौटने का आठ महीने तक इंतज़ार किया लेकिन वह कभी वापस नहीं आई।
इसके बाद इरशाद ने दूसरी शादी कर ली। जब उसकी पहली पत्नी को इस नई शादी के बारे में पता चला तो उसने वापस आकर उसके साथ रहने की मांग की। बहस तेजी से बढ़ गई। उसने मदद के लिए अपने भाई को बुलाया। जब परिवार के सदस्य पुलिस स्टेशन पहुंचे तो उन्होंने बाहर एक-दूसरे को पीटना शुरू कर दिया। हाथापाई के दौरान दोनों महिलाओं को चोटें आईं। दोनों पक्षों में लात-घूंसे चले। पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह हालात काबू किया। दोनों पक्षों के खिलाफ शांति भंग करने के आरोप में धारा 151 के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल, थाने के गेट पर हुई इस मारपीट की चर्चा पूरे शहर में है, और वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।