मेरा बेटा कसूरवार है तो उसे गोली मार दो; आतंकी आदिल की मां बोली-हम भी हैं परेशान
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला आदिल हुसैन पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी।
पुलवामा हमले में शामिल आतंकवादी आदिल हुसैन थोकर की मां शहजादा बानो का कहना है कि अगर उसका बेटा गुनहगार है तो उसे गोली मार देनी चाहिए। उन्होंने अपने बेटे को संदेश देते हुए कहा कि अगर वह जिंदा है तो उसे सरेंडर कर देना चाहिए। एबीपी न्यूज से बात करते हुए उन्होंने कहा, ''अगर इस हमले में आदिल की कोई भी भूमिका है तो भारतीय सेना जो चाहे वह करे। एनकाउंटर करना चाहे तो एनकाउंटर कर दे।''
आदिल की मां ने कहा कि उसकी वजह से हमारा पूरा परिवार परेशान है। शहजादा बानो ने न्यूज चैनल से कहा, ''2018 में ही आदिल घर छोड़कर चला गया और कभी वापस नहीं लौटा। उसके बाद से मेरी बात भी नहीं हुई। आदिल से कहूंगी कि अगर वह जिंदा है तो सरेंडर कर दे, क्योंकि उसकी वजह से हमें तकलीफ हो रही है।''
इस बीच आदिल के घर को सुरक्षाबलों ने ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों ने कहा, ''सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के मकानों की तलाशी कर रहे थे। इस दौरान वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया। विस्फोटकों के कारण मकान नष्ट हो गए।''
आपको बता दें कि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला आदिल हुसैन पहलगाम में किए गए हमले के मुख्य आरोपियों में शामिल है। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद सुरक्षाबलों के द्वारा बड़े पैमाने पर ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।