Sanjay Raut taunts the central govt pm modi The country is remembering Indira Gandhi amid india pak tensions 'देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है'; संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Sanjay Raut taunts the central govt pm modi The country is remembering Indira Gandhi amid india pak tensions

'देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है'; संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज

Sanjay Raut: शिवसेना उद्धव गुट के नेता संजय राउत ने सोशल मीडिया पर इंदिरा गांधी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि आज देश इंदिरा गांधी को बहुत याद कर रहा है। राउत का यह तंज भारत-पाकिस्तान के बीच में बिगड़ते हुए संबंधों के बीच आया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 12:16 PM
share Share
Follow Us on
'देश इंदिरा गांधी को याद कर रहा है'; संजय राउत का केंद्र सरकार पर तंज

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश का गु्स्सा उबाल पर है। पूरे देश पाकिस्तान से इस हमले का बदला लेने की भावनाएं उमड़ रही हैं। केंद्र सरकार भी पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले ले रही है। लेकिन इस मामले ने अब राजनीति को भी तेज कर दिया है। शिवसेना उद्दव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी को तंज कसते हुए पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई इस तस्वीर के कैप्शन में राउत ने लिखा, "आज देश को इंदिरा गांधी बहुत याद आ रही हैं! जय हिंद!" राउत का यह तंज प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर माना जा रहा है। हालांकि यह तंज इसलिए भी चर्चा का विषय बन जाता है क्योंकि शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे को गांधी परिवार और कांग्रेस का विरोधी माना जाता है लेकिन फिलहाल शिवसेना उद्धव गुट कांग्रेस के साथ गठबंधन में है। ऐसे में शिवसेना उद्धव गुट की तरफ से इंदिरा गांदी की तारीफ की जाना भाजपा को हमला करने का मौका देती है।

आपको बता दें कि इंदिरा गांधी के नेतृत्व में भारत ने 1971 की जंग में पाकिस्तान को दो भागों में तोड़ दिया था। तब भारतीय सेना ने अपने पराक्रम से पूर्वी पाकिस्तान में करीब 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को आत्म समर्पण करवाया था। इस घटना के बाद इंदिरा गांधी की छवि एक मजबूत प्रधानमंत्री के तौर पर बन गई थी।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमला: 'पति को गनप्वाइंट पर कलमा पढ़ने को कहा, कैमरे से किया रिकॉर्ड और..'
ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले पर बोले मशहूर कथावाचक- अमित शाह कलयुग के शंकर, दिखाएंगे तांडव
ये भी पढ़ें:पहलगाम पर बोले भागवत- हिंदू धर्म पूछकर नहीं मारते, शक्ति है तो वह दिखानी होगी

आपको बता दें कि वर्तमान में केंद्र की मोदी सरकार ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े फैसले लिए हैं। इनमें सिंधु जल संधि को निरस्त कर देना भी शामिल है। पीएम मोदी ने कल बिहार की रैली में पूरी दुनिया को संदेश देते हुए कहा था कि भारत पहलगाम में आतंक की घटना को अंजाम देने वाले किसी भी आतंकी को छोड़ेगा नहीं। उन्होंने कहा कि हम ढूढ़ेंगे, पकड़ंगे और सजा देंगे। इस घटना को अंजाम देने वाले धरती के आखिरी छोर तक भी नहीं बचेंगे।