Youth killed by brother for elicit relation with wife in Gaya Bihar भाभी पर आया देवर का दिल, भाई ने लिया खौफनाक इंतकाम; बिहार के गया में बड़ा कांड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Youth killed by brother for elicit relation with wife in Gaya Bihar

भाभी पर आया देवर का दिल, भाई ने लिया खौफनाक इंतकाम; बिहार के गया में बड़ा कांड

मृतक का भाभी से एक साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था जिसे अजय ठाकुर सहन नहीं कर सका और वह सोनू को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर उसे 21 अप्रैल को चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गया।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, इमामगंज, एक संवाददाताFri, 25 April 2025 12:30 PM
share Share
Follow Us on
भाभी पर आया देवर का दिल, भाई ने लिया खौफनाक इंतकाम; बिहार के गया में बड़ा कांड

बिहार के गया में एक युवक को भाभी के प्यार में अपनी जान गंवानी पड़ गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गयी है। मामला डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुख्य आरोपी भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कस्टडी में सबसे पूछताछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्या की खबर पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार को अपने फुफेरे भाई अजय ठाकुर की पत्नी के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात को जानकारी अजय को मिलने के बाद वह सहन नहीं कर सका और वह अपराधियों के साथ मिलकर 21 अप्रैल को गांव में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें:जयमाला के बाद दुल्हन अपने आशिक संग फरार, मंडप पर इंतजार करता रह गया दूल्हा

इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामला की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजय ठाकुर और सोनू कुमार दोनों रिश्ते में फुफेरे भाई है। जिस वजह से सोनू को अजय के घर आते जाते। उसकी पत्नी (भौजाई ) से एक साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था, जो अजय ठाकुर सहन नहीं कर सका और वह सोनू को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर उसे 21 अप्रैल को चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गया।

इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर लगातार छापेमारी कर तीन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अजय ठाकुर ग्राम बहेरा, थाना इमामगंज, छोटू कुमार, मिथिलेश कुमार ग्राम सिंघपुर थाना डुमरिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छोटू कुमार घटना का राज खोलते हुए बताया कि अजय ठाकुर की पत्नी से सोनू कुमार का अवैध संबंध चल रहा था। उसी को लेकर उसे हत्या कर दिया गया।

पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल सहित एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।