भाभी पर आया देवर का दिल, भाई ने लिया खौफनाक इंतकाम; बिहार के गया में बड़ा कांड
मृतक का भाभी से एक साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था जिसे अजय ठाकुर सहन नहीं कर सका और वह सोनू को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर उसे 21 अप्रैल को चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गया।

बिहार के गया में एक युवक को भाभी के प्यार में अपनी जान गंवानी पड़ गई। मृतक की पहचान सोनू कुमार के रूप में की गयी है। मामला डुमरिया थाना क्षेत्र के सिंघपुर गांव का है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। मुख्य आरोपी भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कस्टडी में सबसे पूछताछ की जा रही है। प्रेम प्रसंग में हत्या की खबर पर तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
स्थानीय लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोनू कुमार को अपने फुफेरे भाई अजय ठाकुर की पत्नी के साथ एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस बात को जानकारी अजय को मिलने के बाद वह सहन नहीं कर सका और वह अपराधियों के साथ मिलकर 21 अप्रैल को गांव में ही चाकू से गोदकर हत्या कर दी।
इमामगंज एसडीपीओ अमित कुमार ने प्रेस वार्ता कर मामला की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अजय ठाकुर और सोनू कुमार दोनों रिश्ते में फुफेरे भाई है। जिस वजह से सोनू को अजय के घर आते जाते। उसकी पत्नी (भौजाई ) से एक साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था, जो अजय ठाकुर सहन नहीं कर सका और वह सोनू को रास्ते से हटाने के लिए अपने साथियों के साथ प्लानिंग कर उसे 21 अप्रैल को चाकू से गोदकर हत्या कर फरार हो गया।
इस मामले पुलिस ने कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज होने के 48 घंटे के अंदर लगातार छापेमारी कर तीन अपराधियों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अजय ठाकुर ग्राम बहेरा, थाना इमामगंज, छोटू कुमार, मिथिलेश कुमार ग्राम सिंघपुर थाना डुमरिया को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि छोटू कुमार घटना का राज खोलते हुए बताया कि अजय ठाकुर की पत्नी से सोनू कुमार का अवैध संबंध चल रहा था। उसी को लेकर उसे हत्या कर दिया गया।
पुलिस ने हत्या में उपयोग किए गए चाकू, मृतक का टूटा हुआ मोबाइल सहित एक अन्य मोबाइल बरामद किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।