Candle March Against Terrorism in Pahalgam Call for Strong Action Against Pakistan पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsCandle March Against Terrorism in Pahalgam Call for Strong Action Against Pakistan

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में सैलानियों की हत्या के विरोध में डीवीसी कोनार डैम में कैंडल मार्च निकाला गया। मार्च में डीवीसीकर्मियों और स्कूली बच्चों ने भाग लिया, और आतंकवाद विरोधी स्लोगन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागFri, 25 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में निकाला कैंडल मार्च

विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में सैलानियों की हुई निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को डीवीसी कोनार डैम में कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च में डीवीसीकर्मियों के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। हाथों में आतंकवाद विरोधी स्लोगन लिखे तख्ती लेकर सभी नारेबाजी करते हुए कोनार डैम मुख्य कार्यालय से कोनार सामुदायिक भवन मैदान तक मार्च किया। अंत में सभी ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की। कोनार डैम के परियोजना प्रधान राणा रणजीत सिंह ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की। सरकार पर आतंकवाद के विरोध में कड़े कदम उठाने की मांग की। कहा कि पाकिस्तान को अब कठोर सबक सिखाने की जरूरत है। मौके पर डॉ बीएन मंडल, असैनिक विभाग के प्रबंधक गोपाल महतो, रवि रंजन, चंद्रशेखर, सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।