National Panchayati Raj Day Celebrated in Lohardaga with Community Engagement लोहरदगा में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन, Lohardaga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLohardaga NewsNational Panchayati Raj Day Celebrated in Lohardaga with Community Engagement

लोहरदगा में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा में पंचायती राज विभाग द्वारा राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास ने किया। पीएम का लाइव प्रसारण किया गया और पंचायती राज के...

Newswrap हिन्दुस्तान, लोहरदगाFri, 25 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
लोहरदगा में पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का हुआ आयोजन

लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा पंचायती राज विभाग की ओर से लोहरदगा ब्लॉक के समीप स्थित पंचायत संसाधन केंद्र के सभागार में राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य रूप से उपस्थित जिला पंचायती राज पदाधिकारी अंजना दास ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस पर पीएम का मधुबनी में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण प्रोजेक्टर के माध्यम से किया गया। इस मौके पर डीपीआरओ अंजना दास द्वारा पंचायती राज दिवस के महत्व, पंचायत विकास सूचकांक एवं सतत विकास के लक्ष्यों पर परिचर्चा की गई। मौके पर उन्होंने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है जहाँ शासन को जमीनी स्तर तक ले जाने के लिए पंचायती राज व्यवस्था लागू की गई है। यह गाँवों के विकास और ग्रामीण नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए एक अत्यंत महत्वपूर्ण प्रणाली है। इस प्रणाली के महत्व और योगदान का सम्मान करने के लिए हर साल 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जाता है। कार्यक्रम के तहत पंचायती राज संस्थाओं के कामकाज में सामुदायिक सहभागिता प्रोत्साहन, जन जागरुकता, पंचायती राज संस्थाओं की उपलब्धियों आदि से संबंधित गतिविधियां पर भी जानकारी दी। साथ ही ग्राम पंचायत को प्रदत्त शक्तियों पर कृत कार्रवाई की चर्चा सहित स्वच्छ सुजल गाँव बनाने हेतु शपथ लिया गया। मौके पर पंचायती राज विभाग से डीपीएम विमलेश कुमार, निगरानी मूल्यांकन मुजफ्फर हसन, सीएससी डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सुधीर कुमार, पीरामल फाउंडेशन से कासिम अली, प्रशंसा, शिवानी, प्रदान से गोल्डन कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।