पहलगाम हमले में मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
मनियारी थाना के चैनपुर बंगरा गांव में ग्रामीणों ने पहलगाम हमले में मारे गए 28 पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। बैठक में इंसाफ मंच और माले नेता शामिल हुए।...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मनियारी थाना के चैनपुर बंगरा गांव में गुरुवार की सुबह ग्रामीणों ने पहलगाम हमले में 28 पर्यटकों की मौत पर श्रद्धांजलि देने के साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। ग्रामीणों ने वक्फ बिल के खिलाफ जुलूस की तैयारी के लिए बैठक की थी। बैठक में इंसाफ मंच के फहद आलम, माले नेता आफताब आलम, सूरज कुमार आदि शामिल हुए। स्थानीय मुखिया आरिफुर रहमान ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों ने इंसानियत पर हमला किया है। सरकार इसका बदला ले। वहीं इंसाफ मंच के बैनर तले निकलने वाले जुलूस में बड़ी संख्या में लोगों को शामिल होने का आह्वान किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।