पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग
Saharanpur News - सहारनपुर के जमीअत हिमायतुल इस्लाम कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर में धरना देकर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग की। कारी अबरार जमाल के नेतृत्व में उन्होंने आतंकवाद के...

सहारनपुर जमीअत हिमायतुल इस्लाम कार्यकर्ताओं ने हकीकत नगर स्थित धरना स्थल पर आतंकवाद का पुतला फूंका और पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की मांग करते हुए पाकिस्तान को दुनिया के नक्शे से मिटाने की मांग की।
गुरुवार को कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी अबरार जमाल के नेतृत्व में हकीकत नगर धरना स्थल पर एकत्र हुए। आतंकवाद मुर्दाबाद, पहलगाम की घटना निंदनीय के बैनर लेकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। पाकिस्तान व आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। कारी अबरार जमाल ने कहा कि इस्लाम में खून बहाने की इजाजत नहीं है। नाम पूछकर भारतीय नागरिकों की हत्या की जितनी निंदा की जाए कम है। प्रदर्शन के बाद आतंकवाद के पुतले का आग के हवाले किया गया। इस अवसर पर राव फरहम, तैयब, शाहबाज, सदरे आलम, कारी अनस आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।