Protests Erupt Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Traders Demand Justice निर्दोष पर्यटकों के जघन्य हत्याकांड पर व्यापारी भडक़े, Hapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHapur NewsProtests Erupt Against Terror Attack on Tourists in Pahalgam Traders Demand Justice

निर्दोष पर्यटकों के जघन्य हत्याकांड पर व्यापारी भडक़े

Hapur News - आक्रोशन मुर्दाबाद के जमकर लगाए नारे -शहीद पार्क पर आतंकवाद का पुतला जलाया, मौन धारण किया फोटो नंबर 209 गढ़मुक्तेश्वर, संवाददाता। पहलगाम के आतंकी हमल

Newswrap हिन्दुस्तान, हापुड़Fri, 25 April 2025 02:34 AM
share Share
Follow Us on
निर्दोष पर्यटकों के जघन्य हत्याकांड पर व्यापारी भडक़े

पहलगाम के आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटकों की जघन्य हत्या किए जाने के विरोध में व्यापारियों ने मुख्य रास्तों पर जुलूस निकालने के बाद आतंकवाद का पुतला फूंककर शहीद पार्क में मौन धारण किया। जम्मू कश्मीर में सैर सपाटा करने गए 28 निर्दोष पर्यटकों की पहलगाम घाटी में जघन्य हत्या किए जाने की अमानवीय घटना के विरोध में गुरुवार को गढ़ चौपला के व्यापारी सडक़ पर उतर आए। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष मूलचंद सिंघल के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता दुकानों को बंद कर सडक़ पर उतर आए। जिन्होंने निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन करते हुए जुलूस निकाला। मुख्य बाजार, तहसील रोड, मीरा रेती, नक्का कुआं रोड, छोटा बाजार, मेरठ रोड, जवाहरगंज मंडी, घंटाघर, अंबेडकर पार्क समेत विभिन्न मुख्य रास्तों से होकर निकले जुलूस में शामिल व्यापारी पाकिस्तान मुर्दाबाद के साथ ही खून का बदला खून, पीओके वापस लो, घर में घुसकर मुंहतोड़ जवाब दो जैसे नारे लगा रहे थे। चौपला के मेरठ रोड पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला फूंकने के बाद शहीद पार्क में मौन धारण कर पहलगाम में जान गंवाने वाले निर्दोष पर्यटकों की आत्मा शांति को प्रार्थना की। प्रदर्शन में पंकज गर्ग, सबोध शर्मा, राजकुमार लालू, शोभित ठाकुर, मदन सैनी, डॉ.हर्षवर्धन, इकबाल अहमद, अमल गोयल, कमलेश शर्मा, यामीन पप्पू, पूर्व सभासद अनिल बंसल, धर्मेंदर सिंह, आशाराम सिंघल, संजय गर्ग, नवनीत गर्ग, राजू स्वामी, राजकुमार गर्ग, पवन गर्ग, दिनेश गर्ग, निखिल गर्ग, प्रदीप कौशिक समेत सैकड़ों व्यापारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।