पहलगाम आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान का जलाया झंडा
Sonbhadra News - रेणुकूट में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में राष्ट्रवादी एवं सामाजिक संगठनों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आतंकवाद का पुतला जलाया और पाकिस्तान का झंडा फहराया। वहीं, घोरावल में...

रेणुकूट। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद से पूरे देश भर के लोगों में गुस्सा है। इसी क्रम में रेणुकूट में भी सभी राष्ट्रवादी, हिंदूवादी एवं सभी सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से विरोध प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद का पुतला व पाकिस्तान का झंडा जलाया। जन आक्रोश रैली एवं विरोध प्रदर्शन का प्रारंभ रेणुकूट के गांधी मैदान से शुरू होकर, मेन रोड के विभिन्न क्षेत्र से होकर हिंडालको चौराहे पर समापन हुआ। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, सनातन एकता सेवा संघ, हिंदू सुरक्षा सेवा संघ के लोगों ने आतंकवाद का पुतला एवं पाकिस्तान का झंडा जलाया। इस मौके पर विहिप के गोपाल सिंह, राजेश सिंह, वीर बहादुर सिंह, मनीष मिश्रा, विजय सिंह, राज वर्मा, अभय सिंह, प्रेम शंकर रावत, आशीष मिश्रा, अरूण सिंह, अनुराग पाठक आदि रहे।
शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च
घोरावल। पुलवामा आतंकवादी हमले के विरोध में गुरुवार की शाम शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च निकालकर नगर में चक्रमण किया। पुलवामा में निर्दोष पर्यटकों पर आतंकवादी हमले की निंदा की गई।
पुलवामा में आतंकवादी हमले में मृतक नागरिकों की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से प्रार्थना की गई। कैंडल मार्च घोरावल बीआरसी से प्रारंभ होकर मेन तिराहा, मेन बाजार ,मुक्खा तिराहा होते हुए बीआरसी पर संपन्न हुई। इस मौके पर एसआरपी संजय कुमार मिश्रा, एसआरपी विनोद कुमार, एआरपी अखिलेश सिंह, दीनबंधु तिवारी, धर्मराज सिंह, राजीव कुमार, कपिल द्विवेदी आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।