192 लाभार्थियों को मिला सीएम आवास का प्रमाण पत्र
Chandauli News - शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। 192 लाभार्थियों को मिला सीएम आवास का प्रमाण पत्र 192 लाभार्थियों को मिला सीएम आवास का प्रमाण पत्र 192 लाभार्थियों को मिला

शहाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लाक सभागार में गुरुवार को 192 आवास के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री आवास का प्रमाण पत्र एडीओ कोआपरेटिव सुनिल राज पाल ने आवास का प्रमाण पत्र दिया। प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर क्षेत्र के दिव्यांग व्यक्ति, कुष्ठ रोगी, मुसहर, कोल, दैवीय आपदा से पीड़ित व निराश्रित महिलाओं को आवास देने का निर्देश दिया था। जिनके पास कोई अपना पक्का मकान उपलब्ध न हो। ऐसे पात्र लोगों का चयन कर उनको पक्का मकान दिया जा सके। इस दौरान 192 लोगों का चयन मुख्यमंत्री आवास के लिए किया गया। चयन के साथ ही आवास की पहली किस्त 40 हजार उनके खाते में भेज दिया गया। जिससे आवास निर्माण का कार्य प्रारंभ किया जा सके। एडीओ कोआपरेटिव सुनिल राज पाल ने बताया कि सरकार की मंशा है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति के पास अपना पक्का मकान हो, कोई झोपड़ी में रहने को विवश न हो। ऐसे लोगों का चयन कर शासन के निर्देश पर उनके आवास का प्रमाणपत्र दिया गया। वही पहली किस्त खाते में भेजने के साथ ही उनको निर्माण कार्य प्रारंभ करने को निर्देश दिया गया। इस अवसर पर एडीओ आईएसबी अजय कुमार, एडीओ एजी पियुष सिंह, आवास लाभार्थी आजाद, मरजाद, बसंती, सियाराम, शहनाज़ बेगम, रामजीत, इकबाल आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।