तीन सीओ और आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले
Chandauli News - चंदौली। संवाददाता तीन सीओ और आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले तीन सीओ और आधा दर्जन निरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले तीन सीओ और आधा दर्जन निरी

चंदौली। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को जिले में तैनात तीन क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है। वहीं विभिन्न थानों और शाखाओं में तैनात आधा दर्जन निरीक्षकों के भी कार्य क्षेत्र बदल दिए हैं। साथ ही सभी को तत्काल नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया है। एसपी ने चकिया सीओ रहे राजीव सिसौदिया को पीडीडीयू नगर का क्षेत्राधिकारी बनाया है। वहीं पीडीडीयू नगर सीओ आशुतोष को नौगढ़ सर्किल का दायित्व सौंपा है। जबकि नौगढ़ सीओ नामेंद्र कुमार को चकिया सर्किल की जिम्मेदारी दी है। इसके अलावा एसपी ने साइबर थाने में तैनात निरीक्षक गगनराज सिंह को मुगलसराय कोतवाली का प्रभारी बनाया है। प्रभारी निरीक्षक विजय बहादुर सिंह को मुगलसराय को साइबर थाने में तैनाती दी गई है। मुगलसराय में रहे अतिरिक्त निरीक्षक सूर्य प्रकाश मिश्र को बबुरी थाने का प्रभार सौंपा है। प्रभारी निरीक्षक बबुरी मुकेश कुमार तिवारी को विवेचना सेल अपराध शाखा भेजा गया है। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक यातायात सुरेंद्र यादव को प्रभारी जन शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। यहां तैनात निरीक्षक सत्य प्रकाश यादव को यातायात प्रभारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।